Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़5g smartphone under rs 15k during flipkart month end mobile festival sale

₹15000 से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, लिस्ट में 108MP कैमरा और 8GB रैम वाला मॉडल भी

5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Flipkart Month End Mobile Festival सेल में आपके लिए बहुत कुछ हैं। सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के धांसू 5G Smartphone 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
₹15000 से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, लिस्ट में 108MP कैमरा और 8GB रैम वाला मॉडल भी

5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Flipkart Month End Mobile Festival सेल में आपके लिए बहुत कुछ हैं। सेल में अलग-अलग ब्रांड्स के धांसू 5G Smartphone 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं। यहां हम आपको कुछ बेस्ट डील्स बता रहे हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं। देखें लिस्ट..

5G smartphone under rs 15k

1. Realme 14x 5G

सेल में मिल रहे ऑफर्स के बाद, इस फोन के 6+128GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी है। फोन IP69 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

2. POCO M7 Pro 5G

सेल में मिल रहे ऑफर्स के बाद, इस फोन के 6+128GB वेरिएंट को 13,249 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल टोन फिनिश है, जो इसे खूबसूरत लुक देती है। इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5110 एमएएच बैटरी है। फोन IP64 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:20 हजार रुपये से कम में लें ये 10 5G स्मार्टफोन, लिस्ट में मोटोरोला और नथिंग भी
5G smartphone under rs 15k5G smartphone under rs 15k

3. CMF by Nothing Phone 1

सेल में मिल रहे ऑफर्स के बाद, इस फोन के 6+128GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन इंटरचेंबेल बैक पैनल के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी है। फोन IP64 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

5G smartphone under rs 15k

4. Realme 12x 5G

सेल में, फोन का 8+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इसमें 6.72 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से ₹60000 तक सस्ता मिल रहा सैमसंग का फोल्डेबल फोन, पैसा वसूल है डील
5G smartphone under rs 15k

5. Infinix Note 40 5G

सेल में मिल रहे ऑफर्स के बाद, इस फोन के 8+256GB वेरिएंट को 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें