Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio launch new rs 195 data plan with 90 days validity and free jiohotstar

घर बैठे मुफ्त में लें चैंपियंस ट्रॉफी का मजा, 90 दिनों के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar, आ गया नया प्लान

अगर आप भी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला देखने चाहते हैं, तो जियो आपके लिए एक खास प्लान लेकर आया है। जियो ने 195 रुपये का डेटा प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कुल 15GB डेटा मिलता है। प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
घर बैठे मुफ्त में लें चैंपियंस ट्रॉफी का मजा, 90 दिनों के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar, आ गया नया प्लान

अगर आप भी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला देखने चाहते हैं, तो जियो आपके लिए एक खास प्लान लेकर आया है। जियो ने अपने क्रिकेट के शौकीन ग्राहकों को एक खास प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 200 रुपये से भी कम है लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी इस सस्ते प्लान में पूरे 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जहां आप बिंदास चैंपियंस ट्रॉफी का मजा ले सकते हैं। चलिए एक खास प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं....

जियो लाया 195 रुपये का नया प्लान

jio free jiohotstar plans

दरअसल, जियो ने 195 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। यह एक डेटा प्लान है और इसमें कॉलिंग का बेनिफिट नहीं मिलता है। ग्राहक अपने एक्टिव प्लान के ऊपर इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। 195 रुपये का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कुल 15GB डेटा मिलता है। यह 4G डेटा है। डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। प्लान में एडिशनल बेनिफिट के तौर पर 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यानी 90 दिनों तक आप मुफ्त में जियोहॉटस्टार पर अपने फेवरेट मैच, शो और मूवी का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में लें ये पांच 5G फोन, लिस्ट में 108MP कैमरा, 8GB रैम वाला मॉडल भी

अगर आप JioHotstar के साथ कॉलिंग का बेनिफिट भी चाहिए तो 949 रुपये के प्लान पर जा सकते हैं। चलिए बताते हैं इस प्लान में क्या-क्या मिलता है।

जियो का 949 रुपये का प्लान

949 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB (यानी कुल 168GB) डेटा मिलता है। प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक जियो के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए भी एलिजिबल है। प्लान में 84 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे एडिशनल बेनिफिट्स शामिल हैं।

(ध्यान रहें कि अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर क्लेम करने के लिए आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क लाइव होना चाहिए और आपके पास 5G स्मार्टफोन भी होना चाहिए। )

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें