Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s24 fe to launch with exynos 2400e processor in all regions

आते ही धूम मचा देगा सैमसंग का AI फीचर वाला यह फोन, सभी क्षेत्रों में मिलेगा यह प्रोसेसर; डिटेल

सैमसंग का एक धांसू फोन बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Galaxy S24 FE की। धीरे-धीरे इसके लीक्स ऑनलाइन सामने आ रहे हैं। अब गीकबेंच रिजल्ट सामने आया है जिनसे सभी को हैरान कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 08:02 AM
share Share

सैमसंग का एक धांसू फोन बाजार में एंट्री करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Galaxy S24 FE की। धीरे-धीरे इसके लीक्स ऑनलाइन सामने आ रहे हैं। अब गीकबेंच रिजल्ट सामने आया है जिनसे सभी को हैरान कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर, सैमसंग अमेरिका, कोरिया और अन्य देशों के लिए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च करना पसंद करता है। लेकिन लगता है कि गैलेक्सी S24 FE मॉडल के साथ अब यह बदलने वाला है। S24 FE के अमेरिकी वर्जन का जिक्र करते हुए एक नया गीकबेंच रिजल्ट दिखाता है कि यह स्मार्टफोन Exynos 2400e के साथ जारी किया जाएगा। एक आश्चर्यजनक कदम इसलिए है क्योंकि, सैमसंग ने सभी क्षेत्रों में एक्सीनॉस प्रोसेसर का उपयोग करने का विकल्प चुना है।

सभी क्षेत्रों में Exynos 2400e चिप के साथ आएगा फोन

गीकबेंच पर गैलेक्सी S24 FE के एक्सीनॉस 2400e के साथ आने की पुष्टि की गई है। एक्सीनॉस 2400 की तुलना में, केवल अंतर यह है कि 3.2 गीगाहर्ट्ज की टॉप स्पीड वाले कॉर्टेक्स-X4 कोर को घटाकर 3.11 गीगाहर्ट्ज कर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ लंबी हो जाएगी। सैमसंग वास्तव में यहां सही तरीके से क्लॉक स्पीड कम कर रहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सैमसंग अमेरिका में यूजर्स के लिए S24 FE में एक्सीनॉस 2400e प्रोसेसर पेश करेगा। सैमसंग एक दिलचस्प कदम उठा रहा है।

SM-S721U, S24 FE का वह वर्जन है जिसे अमेरिका में बेचा जाएगा। गीकबेंच के रिजल्ट बताते हैं कि फोन में एक्सीनॉस प्रोसेसर होगा जिसका मॉडल नंबर S5E9945 है। S5E9945, एक्सीनॉस 2400 है। इसके रिजल्टिंग टेस्ट पर नजर डालें, तो पता चलता है कि हाईएस्ट परफॉर्मेंस कोर को घटाकर 3.11 गीगाहर्ट्ज कर दिया गया है। कई यूजर्स सोच रहे थे कि अमेरिका में फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आएगा। लेकिन गैलेक्सी S24 FE सभी क्षेत्रों में एक्सीनॉस 2400e प्रोसेसर के साथ आएगा।

बता दें कि गैलेक्सी S24 FE को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, हमें उम्मीद है कि नया स्मार्टफोन किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा और सभी यूजर्स को खुश करेगा। उम्मीद है कि सैमसंग एक्सीनॉस प्रोसेसर की पावर एफिशियंसी में भी सुधार करेगा। एक्सीनॉस चिपसेट की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए यह सैमसंग के लिए यह महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:तीन बार मुड़ने वाले फोन के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी के सीईओ ने बताई लॉन्च डिटेल
samsung galaxy s24 fe

 

अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है फोन

सैमसंग कथित तौर पर S24 फैन एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले लीक ने नए डिवाइस की झलकियां प्रदान की हैं, जिसमें लीक स्पेसिफिकेशन और अक्टूबर लॉन्च की अफवाह वाली तारीख शामिल है। फोन अब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि S24 FE भारत के साथ-साथ अन्य वैश्विक बाजारों में भी जारी किया जाएगा।

S24 FE को 91मोबाइल्स द्वारा बीआईएस वेबसाइट पर देखा गया, जिसका मॉडल नंबर SM-S721B/DS है। यह मॉडल नंबर पहले S24 FE सपोर्ट पेज पर देखे गए मॉडल नंबर से मेल खाता है जो कुछ समय के लिए लाइव था।

ये भी पढ़ें:खराब हुई या टूटी यह स्मार्टवॉच, तो नहीं होगी रिपेयर; सोच-समझकर खरीदना यह मॉडल

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (संभावित)

कहा जा रहा है कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S24 FE फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन एक्सीनॉस 2400e प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे ग्राफिक्स टास्क के लिए सैमसंग एक्सक्लिप्स 940 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा।

फोन में 4565 एमएएच बैटरी होगी, जो 29 घंटे वीडियो प्लेबैक और 78 घंटे का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करेगी। फोन वन यूआई 6.1.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा और इसमें ढेर सारे AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 10 मेगापिक्सेल कैमरा होगा।

स्मार्टफोन को पांच कलर में जारी किया जा सकता है: ग्रीन, येलो, ग्रेफाइट, ब्लू और सिल्वर/व्हाइट। हालांकि S24 FE की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक बड़े डिस्प्ले और एक नए प्रोसेसर के साथ यह पिछले साल के S23 FE, जिसकी कीमत $599 (करीब 50 हजार रुपये) से महंगा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें