Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei tri fold smartphone tipped to come next month ceo confirms

तीन बार मुड़ने वाले फोन के लिए हो जाइए तैयार, कंपनी के सीईओ ने बताई लॉन्च डिटेल

हुवावे फोल्डेबल फोन बनाने वाली कंपनियों से एक कदम आगे निकल गया है। ब्रांड तीन बार फोल्ड होने वाला फोन ला रहा है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के सीईओ ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 02:35 PM
share Share

फोल्डेबल फोन्स का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस समय बाजार में कई ब्रांड्स के बुक-स्टाइल और फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन्स मौजूद हैं लेकिन अब हुवावे सबसे एक कदम आगे निकल गया है। ब्रांड तीन बार फोल्ड होने वाला फोन ला रहा है, जो बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। जी हां, आपने सही सुना। कंपनी ट्रिपल-फोल्ड डिवाइस लाने की तैयारी में है, जो बाजार में एंट्री करने वाला पहला ऐसा फोन होगा। अच्छी बात यह है कि कंपनी के सीईओ ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन का हिंट दे दिया है, जो अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…

huawei tri fold smartphone

अगले महीने आ रहा ट्राई फोल्डेबल फोन

जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, कंज्यूमर बिजनेस डिविजन के सीईओ रिचर्ड यू को ट्रिपल-फोल्ड डिवाइस के साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार देखा गया है। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में अपकमिंग ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में भी बात की। इवेंट के दौरान, एक ग्राहक ने यू से ट्राई-फोल्ड फोन के लॉन्च के बारे में पूछा कि वे इसे कब खरीद पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने बस इतना ही जवाब दिया - "अगले महीने।"

हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन सीईओ की बात से हिंट मिलता है कि इसका लॉन्च टीजर कुछ ही दिनों में जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:केवल 1 रुपये में मिलेगी ₹6999 की Smartwatch, आज खत्म होने वाला है ऑफर; डिटेल

Huawei tri-fold smartphone में क्या होगा खास

हालांकि, अभी फोन की कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें और अटकलें लगाई जा रही हैं। इस महीने की शुरुआत में, हुवावे के सीईओ यू की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जहां वे अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रहे थे। तस्वीर ने हिंट दिया कि फोन में सबसे बाईं ओर की स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए एक सेंटर पंच-होल कटआउट है। फोन में दो हिंज होने के कारण दो क्रीज भी हैं, जबकि हुवावे मेट एक्स5, वीवओ एक्स फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 जैसे रेगुलर फोल्डिंग स्मार्टफोन पर एक हिंज है। यू के हाथों में फोन काफी पतला भी दिखता है।

huawei tri fold smartphone

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, डिवाइस पहले देखे गए R&D प्रोटोटाइप जैसा दिखता है, जिसे पहले देखा गया था। इसमें 10 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है, जो एक टैबलेट के बराबर है। इसका मतलब है कि फोन तीन विभाजित स्क्रीन वाले टैबलेट की तरह दिखाई देता है। अफवाह यह है कि अपकमिंग फोन किरिन 9-सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा।

कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन मेट सीरीज में आएगा और मेट 70 से पहले लॉन्च किया जाएगा। लेकिन चूंकि मेट 70 के लॉन्च में देरी हुई, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की रिलीज में भी देरी हो।

हुवावे मेट फोल्डेबल लाइन अप के अलावा, गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड, सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड, मोटो रेजर लाइनअप और वीवो एक्स फोल्ड सीरीज भी बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से किसी में भी अभी तक ट्रिपल-फोल्ड फीचर नहीं है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि हुवावे अपने अपकमिंग फोन में ट्रिपल फोल्ड को किस तरह से शामिल करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें