खराब हुई या टूटी यह स्मार्टवॉच, तो नहीं होगी रिपेयर; सोच-समझकर खरीदना यह मॉडल
अगर आप भी गूगल की Pixel Watch 3 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा सोच समझकर निर्णय लीजिएगा। खुद कंपनी ने कहा है कि इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता। यानी अगर यह खराब हुई या टूटी, तो सीधे नई वॉच खरीदना होगा।
अगर आप भी गूगल की Pixel Watch 3 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जरा सोच समझकर निर्णय लीजिएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर यह खराब हुई या टूटी, तो नई वॉच खरीदने के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं होगा। खुद कंपनी ने दावा किया है कि इसे रिपेयर नहीं किया जा सकता। बता दें कि पिक्सेल वॉच सीरीज हमेशा से ही अपने यूनिक, गोल पेबल डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक कर्व्ड ग्लास से लोगों का ध्यान आकर्षित करती रही है। लेकिन बावजूद इसके गूगल एक बार एक बड़ी समस्या को हल करने में विफल रहा है और वो है रिपेयरिबिलिटी की।
भारत में इतनी है पिक्सल वॉच 3 की कीमत
भारत में पिक्सल वॉच 3 की कीमत 41mm मॉडल के लिए 39,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी है, जबकि 45mm डिस्प्ले और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले बड़े मॉडल की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है।
खराब हुई तो किसी काम की नहीं रहेगी
अपने पिछले मॉडलों की तरह ही, गूगल की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को भी रिपेयर के लिए नहीं बनाया गया है। यानी अगर यह किसी भी तरह से डैमेज हो जाए, चाहे डिस्प्ले में दरार आ जाए या फिर बैटरी में खराब हो जाए, तो आप इसे ठीक नहीं करा पाएंगे, बल्कि आपको स्मार्टवॉच को ही बदलना होगा। यानी एक बार यह खराब हुई तो किसी काम की नहीं रहेगी।
दरअसल, इस समस्या में डिजाइन की अहम भूमिका है। इसका सिग्नेचर राउंड फॉर्म और खूबसूरत कर्व्ड ग्लास दिखने में तो आकर्षक लगता है, लेकिन ये घड़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए ज्यादा संवेदनशील भी बना देता है, खासतौर से डिस्प्ले के मामले में, जो गिरने या टकराने की स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला हिस्सा है।
खुद कंपनी ने कहा- रिपेयर नहीं किया जा सकेगा
एंड्रॉइड अथॉरिटी को भेजे मैसेज में गूगल ने पुष्टि की है कि उनकी स्मार्टवॉच के लिए पॉलिसी वही है - यदि टूट जाए तो उसे बदल दें, वॉच को रिपेयर नहीं किया जा सकता। इसके बजाय, कंपनी ग्राहकों को पिक्सेल वॉच 3 के केयर प्रोग्राम ऑप्शन चुनने का सुझाव देती है, जो एक्सीडेंटस डैमेज के मामले में रिप्लेसमेंट प्रदान करता है और इसकी सर्विस फीस $49 (करीब 4100 रुपये) है। हालांकि, यह ऑप्शन फिलहाल केवल कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध है।
इससे ई-वेस्ट बढ़ेगा
यह पूरा सिस्टम गूगल के हाल के सस्टेनेबिलिटी इफोर्ट्स, विशेष रूप से पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए शुरू किए गए सेल्फ-रिपेयरिंग प्रोग्राम के बिल्कुल विपरीत है। इसके अलावा, यह बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरा पैदा करता है, क्योंकि टूटी हुई पिक्सेल वॉच बेकार हो जाती हैं, भले ही उनके अंदर के पार्ट्स अच्छी तरह से काम कर रहे हों। हालांकि प्रोटेक्टिव केस से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन इसे लगाने से वॉच न केवल वॉच में भारीपन बढ़ जाएगा बल्कि उसकी खूबसूरती से भी समझौता करना पड़ेगा, जिसे इतना पैसा खर्च करने के बाद शायद ही कोई करना चाहेगा।
इसलिए, पिक्सेल वॉच 3 भले ही बेहतर फिटनेस ट्रैकिंग, पल्स डिटेक्शन टूल और शानदार डिस्प्ले जैसे खूबियों के साथ आती हों, लेकिन आपको इसकी रिपेयरिंग संबंधी समस्या के कारण इसे खरीदने से पहले सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।