केवल ₹12,299 में Samsung का लेटेस्ट 5G फोन, खरीदने पर ₹1699 का गिफ्ट भी FREE
सैमसंग की ओर से बीते दिनों नया बजट फोन Samsung Galaxy M15 5G नाम से पेश किया गया है और इसकी कीमत 15000 रुपये से कम रखी गई है। फोन Amazon पर डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है और साथ ही एक फ्री गिफ्ट भी दिया जा रहा है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में नया बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy M15 5G लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लेकर आई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इसके साथ फ्री गिफ्ट भी दिया जा रहा है।
सैमसंग ने अपने नए बजट फोन Samsung Galaxy M15 5G को ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शंस में पेश किया है। इसकी कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 13,299 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट 14,799 रुपये कीमत पर पेश किया गया है।
खास ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy M15 5G
नया फोन कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। अगर ग्राहक HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान करते हैं तो उन्हें 1000 रुपये तक छूट मिल सकती है और फोन का शुरुआती इफेक्टिव प्राइस केवल 12,299 रुपये रह जाएगा। फोन के साथ 1,699 रुपये का सैमसंग का ओरिजनल 25W चार्जिंग एडॉप्टर एकदम फ्री दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-V सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक LPDDR4X रैम मिलती है। फोन का 128GB तक स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 के साथ आता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।