Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy M05 with 50MP dual camera and 5000mAh battery launched for 7999 rupees

महज ₹7999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है। 50MP कैमरा और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 01:54 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में 50MP डुअल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले बेहतरीन मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए मिलता है और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में यह सेगमेंट के दूसरे डिवाइसेज को कड़ी टक्कर देगा।

नए Samsung Galaxy M05 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी लेंस दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। लो-लाइट में भी इस डुअल सेटअप से अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले ऑफर करता है।

 

ये भी पढ़ें:Samsung फोन्स पर ₹17 हजार की सीधी छूट; Galaxy S23, S23+ और S23 FE लिस्ट में

MediaTek प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस

यूजर्स को अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बजट डिवाइस में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके जरिए एकसाथ कई ऐप्स ओपेन करना और मल्टीटास्किंग आसान हो जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट में लेकर आई है और इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। नए फोन की 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

यहां से खरीद पाएंगे Samsung Galaxy M05

नए डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में Samsung का धांसू 5G फोन, अच्छी वैल्यू दे रहा है ये मॉडल

साफ है कि सैमसंग के पास हर सेगमेंट में डिवाइसेज मौजूद हैं और यही वजह है कि इसका भारत में बड़ा यूजरबेस और मार्केट शेयर है। कंपनी एंट्री-लेवल या बजट सेगमेंट में भी अपनी दावेदारी बरकरार रखना चाहती है और यही वजह है कि Galaxy M05 को दमदार विकल्प के तौर पर पेश किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें