Samsung जल्द ला रहा एंट्री और मिड रेंज Smartphones, सामने आया फर्स्ट लुक, मिलेगा तगड़ा कैमरा-प्रोसेसर
Samsung कई नए एंट्री-लेवल और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। आज Galaxy M55s और Galaxy A16 5G की पहली झलक दिखाई दी है। डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों फोन्स के बारे में
Samsung कई नए एंट्री-लेवल और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है। आज Galaxy M55s और Galaxy A16 5G की पहली झलक दिखाई दी है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G के जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है क्योंकि हैंडसेट के लीक रेंडर और प्रमुख फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy M55 5G के समान है, जिसे इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy M55s 5G लॉन्च, कीमत, डिज़ाइन (संभावित)
स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट में Samsung Galaxy M55s 5G के डिज़ाइन रेंडर शेयर किए गए हैं। फोन के रियर पैनल पर डुअल-टोन, ग्लॉसी फिनिश के साथ दिखाई देता है। पीछे की ओर ऊपर बाईं ओर तीन कैमरा हैं। लीक हुए रेंडर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G का पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाईं ओर देखा गया है।
फोन के बाएं किनारे पर सिम ट्रे होने की उम्मीद है। रिपोर्ट से पता चलता है कि फोन में प्लास्टिक चेसिस मिलेंगे। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी 55s 5G सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 27,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Samsung Galaxy M55s 5G फीचर्स (संभावित)
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC होने का अनुमान है। यह वही प्रोसेसर है जो गैलेक्सी M55 5G और गैलेक्सी F55 5G हैंडसेट में है। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M55s 5G बेस वर्जन 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.67-इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy A16 5G की डिटेल्स
गैलेक्सी A16 5G एक यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा जिसके रेंडर्स एंड्रॉयड हेडलाइंस सामने लाई है। फोन में पीछे की तरफ चमकदार फिनिश के साथ ट्रिपल कैमरा रिंग होगी। सैमसंग इसे "की आइलैंड" डिज़ाइन कहता है। सामने की ओर, स्क्रीन में सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है।
लीक से फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है। लेकिन इसमें 5000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा, 5 एमपी सेकेंडरी कैमरा और 2 एमपी मैक्रो कैमरा, 13 एमपी का सेल्फी सेंसर होने की भी अफवाह है। सैमसंग गैलेक्सी A16 को दिसंबर में लॉन्च करने की अफवाह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।