Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S24 FE price leaks now it could be under 60 thousand rupees know specs and more

हाई क्वालिटी कैमरा वाले Samsung Galaxy S24 FE की इतनी हो सकती है कीमत, सामने आई डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को लेकर लगातार अफवाहें चल रही हैं। अब एक हालिया लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी S सीरीज का नया FE फोन बजट फ्रेंडली नहीं होने वाला है। जानें संभावित कीमत और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:06 PM
share Share

Samsung Galaxy S24 FE Leaks: सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को लेकर लगातार अफवाहें चल रही हैं। सैमसंग के "फैन एडिशन" फोन्स फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने वाले किफायती फोन्स होते है। अब एक हालिया लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी S सीरीज का नया FE फोन बजट फ्रेंडली नहीं होने वाला है।

 

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत (लीक)

WinFuture के मुताबिक, इस साल Galaxy S24 FE की कीमत $100 (8,397 रुपये) तक अधिक होगी। जिससे S24 FE की कीमत $699 (58,699 रुपये लगभग) हो जाएगी। इसकी तुलना में, गैलेक्सी S3 FE $599 (50,301 रुपये) में लॉन्च हुआ।

कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, लीक से पता चलता है कि रैम या स्टोरेज में कोई अपग्रेड नहीं होगा - बेस मॉडल अभी भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

 

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (लीक)

अफवाह है कि S24 FE में बड़ा डिस्प्ले होगा - S23 FE के 6.4-इंच की तुलना में 6.7-इंच पैनल होगा। यह गैलेक्सी फैन एडिशन फोन पर अब तक देखा गया सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा, जो फ्लैगशिप S24 अल्ट्रा के साइज के करीब होगा।

हुड के तहत, S24 FE में या तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या Exynos 2400 पैक होने की उम्मीद है। हैंडसेट IP68 रेटिंग से साथ पैक हो सकता है जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल से खराब नहीं होगा। फोन में 4,600mAh की बैटरी हो सकती है। डिवाइस 25W स्पीड पर चार्ज हो सकता है।

कैमरा की बात करें तो फोन में पोर्ट्रेट स्टूडियो और गैलेक्सी एआई फीचर्स भी शामिल होंगे। फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 8MP टेलीफोटो सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। फोन के फ्रंट में 10MP का सेंसर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें