दिवाली से पहले Samsung ने कराई मौज, 200MP कैमरा वाला फोन 20 हजार सस्ते में; मिल रहे AI फीचर्स भी
Samsung Limited Period Offers: सैमसंग Galaxy S24 Ultra को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए जबरदस्त डिस्काउंट पर बेच रहा है। यह ऑफर आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट के लिए लाइव हो गया है।
Samsung Limited Period Offers: टेक ब्रैंड Samsung ने इस साल की शुरुआत में Ultra ब्रैंडिंग के साथ अपने लेटस्ट फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा दे रही है। अपने लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत कंपनी ने Galaxy S24 Ultra पर 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है। यह ऑफर आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट के लिए लाइव हो गया है। यह ऑफर कब तक चलेगा इसकी कोई डिटेल नहीं दी गई है, ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसका फायदा उठा लें।
Samsung Galaxy S24 Ultra पर ऐसे मिलेगा 20,000 का डिस्काउंट
सबसे पहले आपको बता दें कि फोन को कंपनी ने 1,29,999 रुपये की कीमत लॉन्च किया है। अभी स्पेशल डिस्काउंट के साथ फोन को 1,09,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्पेशल प्राइस में 8000 रुपये इंस्टैंट कैशबैक और 12,000 रुपये का अपग्रेडेड बोनस ऑफर दिया जा रहा है। या ग्राहक बैंक ऑफर के तहत 12,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। फोन 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI पर भी मिल रहा है।
वहीं अगर आप ये फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि अमेजन पर बिना किसी बैंक ऑफर और एक्सचेंज छूट के Galaxy S24 Ultra को 1,04,000 रुपये में बेचा जा रहा है, यानी की आपको सीधे 25,999 रुपये की छूट मिल जा रही है। वहीं फ्लिपकार्ट से फोन को 1,21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Galaxy S24 Ultra में सबसे पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर के अलावा ढेरों AI फीचर्स हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में सर्कल-टू-सर्च और लाइव ट्रांसलेट के अलावा चैट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और नोट असिस्ट वगैरह शामिल हैं। कंपनी ने सैमसंग कीबोर्ड में बिल्ट-इन AI दिया है, जो हिन्दी समेत 13 भाषाओं में मेसेज को रियल-टाइम ट्रांसलेट कर सकता है। साथ ही हैंडसेट में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8-इंच एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर प्रोटेक्शन है। कैमरा की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफोटो शूटर और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।