Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung budget friendly Galaxy A16 5G and A16 4G prices leak 6 years update 8GB ram

सामने आई Samsung के दो मिड-बजट स्मार्टफोन की कीमत; 128GB ROM, 50MP कैमरा से हो सकता लैस

सैमसंग जल्द अपनी बजट A सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। अब GSMArena की रिपोर्ट से फोन की कीमत का पता चला है। फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 11:37 AM
share Share

सैमसंग जल्द अपनी मिड-बजट A सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। यह फोन Samsung Galaxy A16 5G और Samsung Galaxy A16 4G होंगे। फोन को लेकर काफी सारी अफवाहें चल रही हैं। अब GSMArena की रिपोर्ट से फोन की कीमत का पता चला है। एक यूरोपीय रिटेलर के डेटाबेस के अनुसार, गैलेक्सी A16 4G की कीमत €209.90 (लगभग 19,513 रुपये) होगी जबकि Galaxy A16 5G की कीमत €239.90 (लगभग 22,314 रुपये) होगी। ये दोनों कीमतें 128GB स्टोरेज की होगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कितनी रैम होगी।

 

Samsung Galaxy A16 5G और Samsung Galaxy A16 4G कलर वैरिएंट

वहीं फोनएरीना की हालिया लीक में 5G और 4G वेरिएंट के कलर्स का खुलासा हुआ है। गैलेक्सी A16 5G में ब्लू ब्लैक, ग्रे और लाइट ग्रीन कलर में चमकदार बैक पैनल होने की उम्मीद है। इसके विपरीत, LTE वर्जन ब्लैक, लाइट ग्रीन और ग्रे कलर में मैट फ़िनिश में आएगा। दिलचस्प बात यह है कि हालांकि रंग के नाम ओवरलैप हो सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:Galaxy AI फीचर्स वाला Samsung का सस्ता फोन भारत आया, प्री-आर्डर पर ₹6000 की छूट

Samsung Galaxy A16 सीरीज के फीचर्स (लीक)

लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी A16 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मैंन कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो फोन को पूरे दिन चालू रख सकती है। फोन में 6.7-इंच की डिस्प्ले होगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। एक Exynos 1330 या डाइमेंशन 6300 सीरीज चिपसेट। 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज शामिल हैं। फोन को IP54 रेटिंग मिली है जो फोन को धूल और पानी से बचा सकती है। 4जी मॉडल के फीचर्स सेम होंगे या अलग की बात की जानकारी नहीं मिली है।

 

ये भी पढ़ें:₹10,999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट फोन, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें