10,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट फोन, 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस
Samsung ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M15 5G Prime Edition को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जिससे फोन को बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है।
Samsung ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M15 5G Prime Edition को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है। जिससे फोन को बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म हो जाती है। इसके साथ ही गैलेक्सी M15 5G प्राइम एडिशन में यूजर्स 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है। फोन में एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और वीडियो डिजिटल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (VDIS) मोड भी शामिल है।
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M15 5G प्राइम एडिशन ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर में लॉन्च हुआ है। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये और टॉप-एंड 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन Amazon.in, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition के फीचर्स
सैमसंग के इस फोन में 6.5″ FHD+ 90Hz AMOLED इन्फिनिटी-V डिस्प्ले और नॉच के अंदर 13MP कैमरा है। यह 8GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर से लैस है।
M15 5G Prime Edition फोन में 50MP का रियर कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा है। फोन वन यूआई 6 के साथ एंड्रॉयड 14 चलाता है। इसके साथ ही फोन 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 25W फास्ट चार्जिंग के लिए 6000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।