Galaxy AI फीचर्स वाला Samsung का सबसे सस्ता फोन भारत आया, प्री-आर्डर पर ₹6000 की छूट
Samsung Galaxy S24 FE Launched: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी S24 FE को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का ये फोन कई AI फीचर्स से लैस है, जो आपके डेली के टास्क को आसान कर देता है।
Samsung Galaxy S24 FE Launched: पिछले कई महीनों से सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को लेकर अनगिनत अफवाहें और लीक सामने आई हैं। अब यह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी S24 FE को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का ये फोन कई AI फीचर्स से लैस है, जो आपके डेली के टास्क को आसान कर देता है। यह फोन Exynos 2400e चिपसेट से लैस है और इसमें 4,700mAh की बैटरी है। फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 10-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। फोन सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट जैसे गैलेक्सी एआई फीचर्स के सपोर्ट के साथ आता है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं इस फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में:
Samsung Galaxy S24 FE की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की भारत में कीमत 60 हजार रुपये से कम रखी गई है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 65,999 रुपये रखी गई है. फोन भारत में 3 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर में पेश किया गया है।
हैंडसेट सैमसंग इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। प्री-बुकिंग ऑफर के तहत ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी S24 FE के 256GB वैरिएंट को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी की आपको 6000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। प्री-बुकिंग के दौरान ग्राहकों को 500 रुपये का Samsung Care+ पैकेज भी मिल सकता है। यह पैकेज 4,799 रुपये में आता है। फोन के साथ 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ भी मिल सकता है।
Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी 6.7-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन है, जो ब्राइट है और इसमें 1.9mm बेज़ेल्स और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन है। फोन में ग्लास बैक, एल्युमीनियम फ्रेम है। धूल और पानी से फोन को बचाने के लिए यह IP68 रेटेड है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
FE सीरीज ग्लोबली Exynos 2400e SoC प्रोसेसर के साथ आया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर वन यूआई 6.1 के साथ चलता है। इसमें 7 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें जेनरेटिव एडिट, पोर्ट्रेट स्टूडियो, एडिट सुझाव और इंस्टेंट स्लो-मो फीचर्स के साथ-साथ S24 सीरीज से सर्कल टू सर्च विथ गूगल, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट भी हैं।
कैमरा की बात करें तो इसमें एक नया 50MP का रियर कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा है। इसमें नया 10MP का फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन एडवांस्ड डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन (VDIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर (OIS) के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।