घर की सफाई करने वाले रोबोट अचानक हुए हैक; देने लगे भद्दी गालियां, पालतू कुत्ते को दौड़ाया
अमेरिका के कई शहरों में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स हैक होने के मामले सामने आए हैं। घर की सफाई करने वाले ये रोबोट आधी रात में गालियों देने लगे और अजीब तरह की दिक्कतें सामने आईं।
इंटरनेट की दुनिया का विस्तार तेजी से हो रहा है और अब घरेलू उपकरण भी इंटरनेट से कनेक्ट होने लगे हैं। हालांकि, इसका एक नकारात्मक पहलू यह है कि उन्हें हैक किया जा सकता है। अमेरिका में घर की सफाई करने वाले रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स के हैक होने का अजीब मामला सामने आया है। ABC News की रिपोर्ट के मुताबिक, इन रोबोट्स को आधी रात को हैक किया गया है और ये भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।
अमेरिका के अलग-अलग शहरों में हैक किए गए सभी रोबोट्स चाइनीज टेक कंपनी Ecovacs के Deebot X2 मॉडल्स थे, जिनमें सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खामी होने के बात सामने आई है। मिनिसोटा में रहने वाले डेनियल स्वेनसन का रोबोट भी हैक हुआ। उन्होंने बताया कि टीवी देखते वक्त उनके रोबोट वैक्यूम क्लीनर के अजीब से आवाजें आने लगीं। उन्होंने पब्लिकेशन को बताया कि रोबोट से किसी खराब रेडियो सिग्नल जैसी आवाज आ रही थी।
रोबोट ने यूजर्स को दीं नस्लभेदी गालियां
डेनियल ने बताया कि डिवाइस रीसेट करने के बाद एक बार फिर अचानक उससे नस्लभेदी गालियां सुनाई देने लगीं। उन्होंने कहा कि साफ समझ आ रहा था कि ये गालियां मेरे बेटे के लिए थीं। ऐसे ही मामले अमेरिका के अलग-अलग शहरों में सामने आए। लॉस एंजिलिस में Deebot X2 रोबोट ने एक यूजर के पालतू कुत्ते को दौड़ा लिया और गालियां देने लगा। इसी तरह एस पासो में एक डिवाइस से आधी रात को गालियां सुनाई देने लगीं।
कंपनी की पहले ही मिली थी चेतावनी
रोबोट बनाने वाली कंपनी को साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स की ओर से डिवाइस में मौजूद खामियों की चेतावनी कई महीने पहले दी गई थी लेकिन कंपनी ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाए। रिसर्चर्स ने बताया था कि इन रोबोट्स का पिन कोड सिस्टम खराब है और साल 2023 में ही इनके हैक होने की संभावना का जिक्र किया गया था। कंपनी ने सफाई दी कि उसकी ओर से नवंबर में एक सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया गया था लेकिन यूजर्स अब हुए हैक को लेकर नाराज हैं।
ऐसे हैक ने बढ़ा दीं यूजर्स की चिंताएं
रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स नया ट्रेंड बन रहे हैं और घर का हिस्सा होने के चलते इनका हैक होना चिंता का विषय बना है। इन रोबोट क्लीनर्स में कैमरा और स्पीकर्स से लेकर वॉइस कंट्रोल के लिए माइक्रोफोन तक लगे होते हैं। ऐसे में कोई हैकर छुपकर जासूसी कर सकता है या फिर इन डिवाइसेज से रिकॉर्ड वीडियो को आधार बनाकर ब्लैकमेलिंग तक की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।