Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Refurbished phones offer premium features at budget friendly prices all you need to know

कम कीमत में खरीद लें प्रीमियम फीचर्स वाला फोन, रिफर्बिश्ड फोन आजमाने के कई फायदे

भारत में ग्राहक अब रिन्यूड या रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स का चुन रहे हैं क्योंकि ऐसे डिवाइसेज बेहद कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देते हैं। आइए आपको रिन्यूड स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है लेकिन प्रीमियम फीचर्स वाले फोन खरीदने के लिए ग्राहकों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। यही वजह है कि कई ग्राहक अब रिन्यूड या रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स का चुन रहे हैं क्योंकि ऐसे डिवाइसेज बेहद कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देते हैं। आइए आपको बताएं कि अगर आप कम बजट में कोई प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो रिन्यूड या रिफर्बिश्ड मॉडल्स अच्छा विकल्प कैसे या क्यों बन सकते हैं।

क्या होते हैं रिन्यूड फोन?

अगर किसी फोन को खोलकर ठीक किया जाता है और उसे नया जैसा बनाकर ऑनलॉइन बेचते हैं तो उस फोन को रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन कहते हैं। रिन्यूड फोन की कीमत ब्रैंड-न्यू फोन के मुकाबले आधी से कम हो सकती है, जबकि रिन्यूड फोन दिखने और इस्तेमाल करने में एकदम नए जैसे ही होते हैं। वहीं कुछ कंपनियां रिन्यूड फोन पर लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए 18 महीने तक की वारंटी और चार्जिंग एक्सेसरीज सब देती हैं।

ये भी पढ़ें:पुराने स्मार्टफोन को बनाएं नए जैसा फोन, अपनाएं ये Tricks सुपर फास्ट चलेगा मोबाइल

इन ग्राहकों के लिए बेस्ट हैं रिन्यूड फोन?

जो लोग सस्ते में प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए रिन्यूड फोन अच्छा विकल्प है। किसी थर्ड-पार्टी से रिन्यूड फोन को खरीदना बेहतर होता है क्योंकि कंपनियां पेशेवर तरीके से फोन की टेस्टिंग और रिपेयर करती हैं। इनमें वारंटी की अवधि ज्यादा होती है कोई समस्या होने पर आप संपर्क कर सकते हैं साथ ही सर्टिफिकेशन होता है। कंपनी फोन के साथ जरूरी एक्सेसरीज भी देती है।

रिफर्बिश्ड फोन एक अफॉर्डेबल ऑप्शन होते हैं, जो आपको कम कीमत में बड़े ब्रैंड्स के फोन को खरीदने की अनुमति देते हैं। ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते हैं क्योंकि इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे में कमी आती है। कई बार रिफर्बिश्ड फोन पर वारंटी भी मिलती है, जिससे ग्राहकों को भरोसा मिलता है कि उनका फोन खराब होने पर आसानी से रिपेयर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:शादियों में फोटोग्राफी से खराब हो सकता है फोन का कैमरा, ये गलतियां भारी ना पड़ें

आप कई प्लेटफॉर्म्स से रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन खरीद सकते हैं। उदाहरण के लिए, Control Z प्लेटफॉर्म पुराने प्रीमियम स्मार्टफोन्स (जैसे iPhone या OnePlus डिवाइसेज) को फिर से नया बनाकर बेचता है। इसके लिए फोन्स को 300 + क्वालिटी चेक प्रक्रिया से गुजारा जाता है। इसके अलावा Amazon और Cashify जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी आप रिन्यूड या रिफर्बिश्ड फोन खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें