Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 set for launched on 2 january check details

कल लॉन्च होगा रेडमी का यह जबर्दस्त फोन, पानी में भी काम करेगा, मिलेगी 6550mAh बैटरी

Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन चीन में कल यानी 2 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on

Redmi Turbo 4: रेडमी का धांसू स्मार्टफोन रेडमी टर्बो 4 चीन में कल यानी 2 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले, फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। अपकमिंग फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन भी पहले ही सामने आ चुके हैं। अब, कंपनी ने फोन की बैटरी और बिल्ड डिटेल्स का खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि टर्बो 4 फोन में बड़ी बैटरी और IP69 रेटिंग होगी। फोन की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें आईफोन 16 से मिलता-जुलता कैमरा डिजाइन होगा। कहा जा रहा है कि इसे POCO X7 Pro के रूप में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

redmi turbo 4, redmi turbo 4 images leak

Redmi Turbo 4 के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर बताया कि रेडमी टर्बो 4 में 6550mAh की बैटरी होगी। एक अन्य पोस्ट में, कंपनी ने खुलासा किया कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। रेडमी ने पहले कंफर्म किया था कि फोन 'लकी क्लाउड व्हाइट' कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। रेडमी टर्बो 4 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस होगा और इसमें OIS सपोर्ट के साथ 1/1.5-इंच 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर होगा।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से भी कम में Motorola का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और धांसू फीचर्स

हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि रेडमी टर्बो 4 संभवतः एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 के साथ आएगा और 16GB तक रैम सपोर्ट करेगा। हैंडसेट में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट होने की उम्मीद है। हाल ही में, टिप्स्टर DCS ने रेडमी टर्बो 4 की तस्वीरें लीक की थी, जिसमें बताया गया था कि फोन को तीन कलर वेरिएंट - ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।

redmi turbo 4, redmi turbo 4 images leak

रेडमी टर्बो 4 के अन्य खास स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

रेडमी टर्बो 4 में कथित तौर पर 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले होगा। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा सकता है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में कैमरा 20-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकता है। यह 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में 6000mAh बैटरी वाले बेस्ट फोन, बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म

इस बीच, हाल ही में एक लीक में टर्बो 4 के प्रो वेरिएंट के बारे में भी कुछ जानकारी मिली है। एक टिप्स्टर के अनुसार, रेडमी टर्बो 4 प्रो में 7500mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि इसमें फ्लैट डिस्प्ले होगा और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें