सामने आई रेडमी टर्बो 4 की पहली तस्वीरें, मिलेगी आईफोन 16 जैसा कैमरा डिजाइन, ये होगा खास
Redmi Turbo 4 की तस्वीरें लीक हो गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेडमी टर्बो 4 का कैमरा डिजाइन iPhone 16 से मिलता जुलता है। आप भी देखें फोन की पहली तस्वीरें, साथ ही जानिए फोन में क्या-क्या खास मिल सकता है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार कैमरा और बैटरी मिलेगी।
उम्मीद है कि रेडमी जनवरी की शुरुआत में चीन में रेडमी टर्बो 4 लॉन्च कर देगा। हाल ही में, चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक नए लीक से फोन की लॉन्च डेट और डिजाइन का पता चला है। लॉन्च से पहले फोन की तस्वीरें लीक हो गई है। नीचे दी गई पहली तस्वीर से पता चलता है कि टर्बो 4 संभवतः 2 जनवरी को लॉन्च होगा, जबकि दूसरी तस्वीर में फोन के डिजाइन की पहली झलक देखने को मिलती है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि रेडमी टर्बो 4 का कैमरा डिजाइन आईफोन 16 से मिलता जुलता है। आप भी देखें फोन की पहली तस्वीरें, साथ ही जानिए फोन में क्या-क्या खास मिल सकता है।
Redmi Turbo 4 डिजाइन
नीचे दी गई तस्वीर में डिवाइस के पिछले हिस्से पर वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप दिखाया गया है। इसके किनारे फ्लैट हैं और संभवतः सामने की तरफ एक फ्लैट स्क्रीन है। बैक पैनल पर एक वर्टिकल लाइन है, जो डुअल-टोन डिजाइन का हिंट देती है। रियर पैनल के नीचे दाईं ओर “Redmi” ब्रांडिंग दिखाई देती है। टिप्स्टर डीसीएस ने टर्बो 4 के डिजाइन को सिंपल और रिफाइन बताया है, जिसमें बेहतरीन कलर ऑप्शन्स हैं। ग्लास बॉडी इसके प्रीमियम फील को बढ़ाती है, जिससे यह बहुत आकर्षक लगता है।
आईफोन 16 जैसा कैमरा मॉड्यूल
टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने रेडमी टर्बो 4 को "MPhone" नाम दिया है, जो संभवतः "Mi" (शाओमी का संक्षिप्त रूप) और "iPhone" के बीच समानता पर बेस्ड है। "M" का मतलब "Mi" हो सकता है, जो दर्शाता है कि रेडमी टर्बो 4 में iPhone 16 की याद दिलाने वाले डिजाइन एलिमेंट हैं। यह ओप्पो रेनो 13 और फाइंड X8 जैसे ओप्पो फोन के समान है जिन्हें iPhone 16 के समान दिखने के कारण "OPhone" कहा जाता है।
Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिशन (लीक के अनुसार)
रिपोर्ट्स से पता चला है कि रेडमी टर्बो 4 में 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। फोन में डाइमेंशन 8400 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज होगा। फोन हाइपरओएस 2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलेगा।
फोटोग्राफी के लिए, इसमें आगे की तरफ 20 मेगापिक्सेल का कैमरा और पीछे की तरफ OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल + 8 मेगापिक्सेल लेंस वाला डुअल कैमरा सिस्टम होगा। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6550mAh की बैटरी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।