18 कैरेट गोल्ड से बना तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, कीमत करीब 85 लाख रुपये, जबर्दस्त है लुक
लग्जरी गैजेट बनाने वाली कंपनी कैवियार ने हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट का एक स्पेशल एडिशन तैयार किया है, जो पूरी तरह से 18 कैरेट गोल्ड से बना है। करीब 1 किलोग्राम (2.2 पाउंड) वजनी इस फोन का डिजाइन बेहद शानदार है और इसकी कीमत 100,000 डॉलर (यानी करीब 85 लाख रुपये) है।
लग्जरी गैजेट बनाने वाली कंपनी कैवियार ने हुवावे मेट एक्सटी का एक स्पेशल एडिशन तैयार किया है, जो पूरी तरह से 18 कैरेट गोल्ड से बना है। करीब 1 किलोग्राम (2.2 पाउंड) वजनी इस फोन का डिजाइन बेहद शानदार है और इसकी कीमत 100,000 डॉलर (यानी करीब 85 लाख रुपये) है। कंपनी ने बताया कि 18K एक्सक्लूसिव मॉडल कस्टम-मेड है और यह कंपनी की साइट पर उपलब्ध नहीं है। बता दें कि कुछ महीने पहले कंपनी मेट एक्सटी का 24k गोल्ड-प्लेटेड "गोल्ड ड्रैगन" वर्जन भी पेश कर चुकी है। बता दे कि हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन है।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
18K वर्जन भी दिखने में 24 कैरेट वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसका वजन लगभग 1 किलोग्राम है। इसकी कीमत $100,000 (यानी करीब 85 लाख रुपये) से ज्यादा है, और कैवियार ने बताया कि "इसे विशेष रूप से अमेरिका के बेहत अमीर क्लाइंट के लिए एक पीस लिमिटेड वर्जन के रूप में बनाया गया था," यही वजह है कि यह उनकी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है।
24k सोने का मॉडल, जिसकी शुरुआती कीमत $14,500 (करीब 12 लाख रुपये) थी, अब $17,340 (करीब 14 लाख रुपये) के बेस प्राइस पर उपलब्ध है। कैवियार इनकी 88 यूनिट बनाएगा क्योंकि चीनी संस्कृति में 88 को एक लकी नंबर माना जाता है।
बता दें कि हुवावे द्वारा लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट का वजन लगभग 300 ग्राम है और इसकी कीमत CNY 19,999 (करीब 2 लाख 34 हजार रुपये) से शुरू होती है। यह वर्तमान में चीन के लिए एक्सक्लूसिव है, जिसे वैश्विक बाजार में 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाना है।
दोनों वेरिएंट में क्या अंतर
24k वर्जन में गोल्ड ड्रैगन डिजाइन है, जिसमें जटिल बनावट है, जो मल्टी-लेयर्ड स्टील फोर्जिंग की प्राचीन चीनी कला से इंस्पायर्ड है। यह डिजाइन एलिमेंट लॉन्गक्वान शहर को श्रद्धांजलि देता है, जहां कला की शुरुआत 12वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी। 18k गोल्ड मॉडल और 24k गोल्ड-प्लेटेड वर्जन के बीच थोड़ा अंतर है। 24k मॉडल में ज्वेलरी एलॉय से बना गोल्ड-प्लेटेड चेसिस है, जो कि 18k गोल्ड के ठोस निर्माण से अलग है। यह अंतर दोनों वर्जन के बीच वजन और कीमत के अंतर को स्पष्ट करता है।
यह फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक प्रैक्टिकल ऑप्शन है या नहीं, यह तो बहस का विषय है। हालांकि, जो लोग अल्टीमेंट स्टेटस सिंबल चाहते हैं, उनके लिए 18k गोल्ड Huawei Mate XT निस्संदेह एक शोस्टॉपर है।
इस साल की शुरुआत में, कैवियार ने सोने और टाइटेनियम डिजाइन वाले हुवावे मेट X6 और मेट 70RS के शानदार संस्करण भी पेश किए, और सबसे महंगा आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च किया, जिसकी कीमत 301,070 डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) से शुरू होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।