Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple macbook air m1 at flat rs 33000 off via amazon

Apple Macbook की कीमत में बड़ी कटौती, यहां मिल रहा 33,000 रुपये सस्ता

Apple Macbook Air M1 इस समय Amazon पर अपनी ओरिजनल प्राइस से सीधे 33 हजार रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। अमेजन इस मैबकुक मॉडल पर 16,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

Apple Macbook की कीमत में भारी कटौती हो गई है। अगर आप भी ऐप्पल का लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। इस समय M1 चिप वाला मैकबुक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है। मैकबुक अपने ओरिजनल प्राइस से फ्लैट 33 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है और अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए कोई पुराना लैपटॉप है, तो इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है। चलिए बताते हैं कहां हो रही हजारों रुपये की बचत।

अमेजन पर फ्लैट 32 हजार रुपये सस्ता

अमेजन पर M1 चिप पर चलने वाला मैकबुक एयर लैपटॉप मॉडल 56,990 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस मॉडल की ओरिजनल प्राइस 89,900 रुपये है। यानी इस समय यह लैपटॉप मॉडल अपनी ओरिजनल प्राइस से सीधे 32,910 रुपये कम में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है।

अमेजन इस मैबकुक मॉडल पर 16,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो मैकबुक की प्रभावी कीमत 40,690 रुपये रह जाएगी।

फ्लिपकार्ट पर यही मॉडल 74 हजार रुपये में लिस्टेड है लेकिन फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है। यानी इस मैकबुक को अमेजन से खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस पहले की डील समाप्त हो जाए, तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए।

apple macbook air m1
ये भी पढ़ें:सीधे 13,000 कम में मिल रहा ऑनर का फ्लैगशिप फोन, इन चार मॉडल पर भारी डिस्काउंट

मैकबुक एयर M1 की खासियत

भले ही M1 चिप थोड़ा पुराना है लेकिन यह अभी भी दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए पर्याप्त है। इसमें 13.3 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB एसएसडी स्टोरेज है। घर से काम करना होगा, पढ़ाई करनी हो या फिर एडिटिंग करनी हो, यह लैपटॉप सभी काम आसानी से संभाल सकता है। इसमें 8 कोर सीपीयू है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में 3.5 गुना तेज परफॉर्मेंस प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें फेसटाइम एचडी कैमरा और टच आईडी भी है।

ये भी पढ़ें:सस्ते हुए पिक्सेल फोन, ₹23999 में 64MP कैमरे वाला मॉडल, फोल्ड पर बड़ा डिस्काउंट

क्या मैकबुक एयर M1 लैपटॉप खरीदना चाहिए?

अगर आप एक विश्वसनीय, शक्तिशाली और पोर्टेबल लैपटॉप की तलाश में हैं, तो MacBook Air M1 एक बेहतरीन ऑप्शन है। बेहतरीन प्रोसेसिंग पावर, लंबी बैटरी लाइफ और वाइब्रेंट डिस्प्ले के कॉम्बीनेशन के साथ, यह लैपटॉप काम से लेकर मनोरंजन तक कई तरह के कामों के लिए परफेक्ट है। और अमेजन के मौजूदा डिस्काउंट, साथ ही अतिरिक्त बैंक ऑफर और कैशबैक ऑप्शन्स के साथ, यह MacBook Air M1 को किफायती कीमत पर खरीदने का सही समय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें