Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi smart tv x series 2025 launched check price and features

55 इंच से लेकर 85 इंच तक के चार नए टीवी लाया शाओमी, दमदार साउंड के लिए 25W के दो स्पीकर; इतनी है कीमत

शाओमी ने अपनी नई Redmi Smart TV X 2025 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में चार स्क्रीन साइज - 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं। देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

शाओमी ने अपनी नई Redmi Smart TV X 2025 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में चार स्क्रीन साइज - 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं। इन टीवी में हाई रिफ्रेश रेट के साथ 4K डिस्प्ले मिलता है। दमदार साउंड के लिए, टीवी में Dolby Vision और DTS सपोर्ट के साथ डुअल 25W स्पीकर सेटअप दिया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में...

Redmi Smart TV X 2025 की खासियत

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 2025 सीरीज में 4K डिस्प्ले (3840×2160) है, जो 144 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी का रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज तक जाता है, जो इसे गेमिंग के लिए परफेक्ट बनाता है। यह HDR और AI-SR सुपर रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है, जो कम-रिजॉल्यूशन वाले कंटेंट को लगभग 4K क्वालिटी में अपग्रेड करता है। देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए, इसमें MEMC मोशन कंपंसेशन शामिल है, जो तेज गति वाले कंटेंट में कम से कम धुंधलापन सुनिश्चित करता है।

टीवी सीरीज में 94% DCI-P3 कवरेज और ΔE≈2 पर रेट की गई प्रोफेशनल-ग्रेड कर एक्युरेसी के साथ एक वाइड कलर गैमट ​​​​है। इसमें शाओमी की खुद की डिस्प्ले तकनीकें भी शामिल हैं, जिसमें "किंगशान आई केयर" सॉल्यूशन शामिल है, कंफर्टेबल व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए आंखों के तनाव को कम करता है।

ये भी पढ़ें:200W तक साउंड वाले पांच स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 999 रुपये से शुरू

टीवी में मीडियाटेक MT9655 प्रोसेसर, क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-A73 सीपीयू, 4 जीबीB रैम और 64 जीबीB इंटरनल स्टोरेज है। यह तेज और ज्यादा स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए, नए टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट दिए गए हैं, जिनमें से एक बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए ईएआरसी को सपोर्ट करता है।

यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को भी सपोर्ट करता है, तथा इसमें ब्लूटूथ 5.2, S/PDIF, LAN, AV इनपुट और दो यूएसबी पोर्ट (एक यूएसबी 3.0 और एक यूएसबी 2.0) की सुविधा भी है। टीवी के ऑडियो सिस्टम में डॉल्बी विजन और डीटीएस सपोर्ट के साथ डुअल 25W स्पीकर शामिल हैं।

यह टीवी शाओमी के लेटेस्ट हाइपरओएस पर चलता है, जिसमें वॉयस कंट्रोल के लिए AI असिस्टेंट Xiao Ai और स्मार्ट होम कंट्रोल के लिए एआई होम ऐप का इंटिग्रेशन मिलता है। यह एनएफसी बेस्ड स्क्रीन कास्टिंग को सपोर्ट करता है, जिससे कम्पैटिबल स्मार्टफोन से कंटेंट को मिरर करना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे ₹50000 सस्ता मिल रहा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 2025 सीरीज की कीमत 55-इंच मॉडल के लिए 2,199 युआन (करीब 25,900 रुपये) है, जबकि इसके 65-इंच मॉडल की कीमत 2,799 युआन (करीब 33,000 रुपये), 75-इंच मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 44,800 रुपये) है। बड़े 85-इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी मॉडल की कीमत 4,799 युआन (करीब 56,700 रुपये) है। इन टीवी की प्री-सेल आज रात से शुरू होगी, और टीवी जल्द ही शाओमी के ऑफिशियस चैनल्स और ऑथराइज्ड रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसके ग्लोबल उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि इस साल अगस्त में, शाओमी ने भारत में अपनी Smart TV X Series 2024 लॉन्च की है, जिससे हिंट मिलता है कि नए वर्जन अगले साल भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें