Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़just corseca launched five speakers includes boom speaker sushi elegante and more

200W तक साउंड वाले पांच पोर्टेबल स्पीकर लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 999 रुपये से शुरू

जस्ट कॉर्सेका ने भारत में पांच नए यूनिक पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किए हैं। इनमें सुपर बूम, सुशी बूमर, सुशी एलिगेंट, सोल हेवन और सुपर बनी मॉडल शामिल हैं। सबसे सस्ता स्पीकर 999 रुपये का है। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

जस्ट कॉर्सेका ने भारत में पांच नए यूनिक पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किए हैं। इनमें सुपर बूम, सुशी बूमर, सुशी एलिगेंट, सोल हेवन और सुपर बनी मॉडल शामिल हैं। सोल हेवन स्पीकर के साथ-साथ ह्यूमिडिफायर का काम भी करता है जबकि सुशी एलिगेंट स्पीकर मॉडल में वायरलेस चार्जर भी लगा हुआ है। इन स्पीकर की शुरुआती कीमत 999 रुपये है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में...

अलग-अलग मॉडल की कीमत

ये पांचों स्पीकर अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। नीचे देखें अलग-अलग स्पीकर की कीमत:

- Super Boom (JST624) की कीमत 14,999 रुपये है।

- Sushi Boomer (JST614) की कीमत 2,499 रुपये है।

- Sushi Elegante (JST616) की कीमत 1,799 रुपये है।

- Soul Heaven (JST640) की कीमत 2,799 रुपये है।

- Super Bunny (JST626) की कीमत 999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:29 अक्टूबर को लॉन्च होगा शाओमी का नया टैबलेट, साथ आएगा स्मार्ट बैंड, ये होगा खास

अलग-अलग मॉडल की खासयित

Super Boom

Super Boom

इसमें 200W का शक्तिशाली साउंड आउटपुट मिलता है। इस मॉडल में 1 बास स्पीकर, 2 ट्वीटर और 2 सराउंड स्पीकर लगे हुए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 10 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें यूएसबी, औक्स, माइक्रो एसडी और माइक प्लेबैक जैसे ऑप्शन्स मिल जाते हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए स्पीकर IPX6 रेटिंग के साथ आता है। इसमें RGB लाइट्स भी लगी हैं।

Sushi Boomer

Sushi Boomer

इसमें 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। यह स्पीकर 40W पावर आउटपुट के साथ आता है। इसमें 66 एमएम स्पीकर ड्राइवर लगे हैं और स्प्लैश-प्रूफ है। इसमें ब्लूटूथ, एफएम, यूएसबी और टीएफ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इसमें RGB लाइटिंग के साथ टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे ₹50000 सस्ता मिल रहा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा

Sushi Elegante

Sushi Elegante

यह स्पीकर 20W साउंड आउटपुट के साथ आता है। यह स्पीकर मैगसेफ वायरलेस चार्जर के रूप में भी काम करता है, जो 15W का आउटपुट देता है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 1200mAh है और इसमें भी ब्लूटूथ, एफएम, यूएसबी और टीएफ जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, यह सभी मॉडलों में सबसे कम प्लेटाइम देता है, जो केवल 6 घंटे देता है।

Soul Heaven

Soul Heaven

यह अनोखा पोर्टेबल स्पीकर बिल्ट-इन ह्यूमिडिफायर के साथ आता है, जो गाने सुनाते हुए हवा की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है। इसमें 300ml टैंक कैपेसिटी, रिमोट कंट्रोल सपोर्ट और मल्टी-कलर एलईडी लाइट्स लगी हैं। यह स्पीकर के साथ-साथ हेल्थ-बूस्टिंग डिवाइस के रूप में भी काम करता है। इसमें 10W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Super Bunny

Super Bunny

यह स्पीकर 5W साउंड आउटपुट के साथ आता है और इसमें 40 एमएम के ड्राइवर्स लगे हुए हैं। यह स्पीकर मैगसेफ कम्पैटिबल है, और ऐप्पल यूजर्स को टारगेट करता है। इसमें 6 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसमें RGB लाइट और टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें