Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s23 ultra 5g at effective price of rs 74999 in amazon great indian festival sale

Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे ₹50000 सस्ता Galaxy S23 Ultra, मिलेगा 200MP कैमरा

Amazon Great Indian Festival Sale में Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर एक धांसू डील लेकर आया है। सेल में यह फोन 74,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत कीमत 1,24,999 रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 04:54 PM
share Share

Amazon Great Indian Festival Sale में पॉपुलर स्मार्टफोन पर धांसू डील्स मिल रही हैं। सेल में ग्राहकों को अपना पसंदीदा फोन कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल में अमेजन अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy S23 Ultra 5G पर एक धांसू डील लेकर आया है, जिसे साल की सबसे बड़ी डील कहा जा रहा है। सेल में यह फोन 74,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। फोन में गैलेक्सी AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…

samsung galaxy s23 ultra 5g amazon sale deal

लॉन्च प्राइस से 50,000 सस्ता मिल रहा फोन

दरअसल, भारत में लॉन्च के समय Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये थी। वर्तमान में अमेजन पर चल रही सेल में यह फोन 74,999 रुपये में मिल रहा है। टीजर इमेज में कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे 6250 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इस कीमत में फोन को क्रीम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। यानी सेल में फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 50,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

samsung galaxy s23 ultra 5g amazon sale deal

चलिए एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy S23 Ultra की खासियत पर

सैमसंग ने फरवरी 2023 में सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को अपने फ्लैगशिप फोन के तौर पर लॉन्च किया था। इसमें 6.8 इंच का एज QHD+ (3088x1440 पिक्सेल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच है। फोन क्वालकॉम के गैलेक्सी मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। फोन को स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 1TB में लॉन्च किया था और तीनों ही मॉडल में स्टैंडर्ड 12GB रैम थी।

अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

फोटोग्राफी के लिए, फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर), 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और दो 10-मेगापिक्सेल के टेलीफोटो कैमरे लगे हैं, जिसमें से एक 3x ऑप्टिकल जूम (f/2.4 अपर्चर) और दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम (f/4.9 अपर्चर) के साथ है। सेल्फी के लिए, फोन में 12-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एस पेन सपोर्ट शामिल हैं। स्टाइलस फोन के साथ बंडल है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है और धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें