Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi button less phone shown in leaked images with MIX branding and under display camera

दिखा Xiaomi का बिना बटन वाला फोन, स्क्रीन के अंदर छुपा है सेल्फी कैमरा

शाओमी की ओर से एक बेहद खास तरह का फोन मार्केट में उतारने की कोशिश की गई थी, जिसमें कोई बटन नहीं थे। अब एक बार फिर बिना बटन वाले फोन की झलक लीक्स में दिखी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 01:10 PM
share Share

लंबे वक्त से लीक्स और संकेत मिल रहे थे कि चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi एक बेहद खास डिजाइन वाले इनोवेटिव स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही है। अब शाओमी के बटन-लेस फोन की झलक दिखी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। कंपनी ऐसा फोन बना रही है, जिसमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं होगा और अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस फोन का सेल्फी कैमरा भी स्क्रीन की अंदर छुपा होगा।

शाओमी ने करीब डेढ़ साल पहले भी एक ऐसे फोन की टेस्टिंग की थी, जिसमें कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया था लेकिन बाद में उसे मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब एक बार फिर कंपनी ने बिना फिजिकल बटन्स वाला मॉडल टीज किया है। फिलहाल यह भी एक प्रोटोटाइप है, ऐसे में देखना होगा कि इसे मार्केट में लॉन्च किया जाता है या नहीं। नए स्मार्टफोन का कोडनेम 'wangshu' सामने आया है।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं 9 नए स्मार्टफोन; लिस्ट में Apple, Realme, Xiaomi सब शामिल

फोटोज में फोन पर दिखी MIX की ब्रैंडिंग

शाओमी के फोन की लीक्ड प्रोटोटाइप इमेजेस से MIX की ब्रैडिंग सामने आई है और इसका कोडनेम 'Wangshu' है। इस स्मार्टफोन में कोई पावर या वॉल्यूम बटन नहीं दिया गया है। सामने आया है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 200W चार्जिंग सपोर्ट के अलावा अंडर-स्क्रीन सेल्फी कैमरा मिलेगा। यानी कि इसका कैमरा स्क्रीन के नीचे छुपा होगा।

हालांकि, कइयों का मानना है कि कंपनी कोई नया फोन नहीं बना रही बल्कि जो झलक दिखी है, वह उसी पुराने डिवाइस की है जिसे कभी मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया। प्रोटोटाइप किसी भी डिवाइस को मार्केट में लॉन्च करने से पहले तैयार किए जाते हैं और हर प्रोटोटाइप को फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है।

ये भी पढ़ें:खुलासा! हर वक्त आपकी बातें सुनता रहता है फोन, मार्केटिंग कंपनी ने बताया सच

चाइनीज कंपनियां इनोवेशन के मामले में पीछे नहीं रहना चाहतीं ओर बेहद अनोखे डिवाइसेज के कई पेटेंट्स भी उनकी ओर से लिए जाते हैं। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर ये डिवाइस मार्केट का हिस्सा नहीं बनाए जाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें