जल्द भारत आ रहा Redmi Note 14 Pro+ मिलेगी 6200mAh की बैटरी और 50MP कैमरा
शाओमी भारत में अपने सब ब्रांड रेडमी की नई सीरीज को भारत लाने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 14 Pro Plus फोन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में भारत दस्तक दे सकता है। 10-15 जनवरी के बीच इनकी सेल शुरू होगी।
Xiaomi फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी भारत में अपने सब ब्रांड रेडमी की नई सीरीज को भारत लाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि रेडमी की Redmi Note 14 Pro Plus फोन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में भारत दस्तक दे सकता है। 10-15 जनवरी के बीच इनकी सेल शुरू होगी। टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि रेडमी नोट 14 प्रो प्लस भारत में जनवरी के पहले हफ्ते या दिसंबर के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। यह फोन 16GB तक की रैम और 6,200 एमएएच की बैटरी से हो सकता है लॉन्च:
Redmi Note 14 Pro Plus की संभावित कीमत
Redmi Note 14 Pro Plus की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।
Redmi Note 14 Pro Plus के फीचर्स (लीक)
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह डॉल्बी विजन, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
इसमें 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200 एमएएच की बैटरी हो सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP मुख्य कैमरा लाइट फ्यूज़न 800, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल Sony IMX355 और 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो सैमसंग S5KJN1 सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का लेंस हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।