Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Itel S25 Ultra Price in India Design Specifications Leaked get 16GB RAM and 32MP selfie camera

16GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा नया फोन, 15000 रुपए से कम होगी कीमत

आइटेल जल्द बजट सेगमेंट में Itel S25 Ultra 4G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही फोन की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी मार्केटिंग इमेज के जरिए ऑनलाइन सामने आ गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

घरेलू टेक कंपनी आइटेल जल्द बजट सेगमेंट में Itel S25 Ultra 4G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही फोन की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी मार्केटिंग इमेज के जरिए ऑनलाइन सामने आ गई है। लीक हुई फोटो से पता चलता है कि फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। Itel S25 Ultra 4G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट और डिस्प्ले पर एक होल पंच कटआउट देखा गया है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें हुड के नीचे 8GB तक रैम के साथ Unisoc T620 SoC प्रोसेसर है। Itel S25 Ultra 4G में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की खबर है।

Itel S25 Ultra की कीमत (लीक)

टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने Itel S25 Ultra के मार्केटिंग कंटेंट और रेंडर पोस्ट किए हैं, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन दिखाए गए हैं। टिपस्टर का दावा है भारत में इस 4जी हैंडसेट की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। वहीं अन्य बाज़ार में इसकी कीमत लगभग 13,500 रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें:₹554 में पाएं रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 300+ टीवी चैनल्स, 3 OTT FREE, नया प्लान

Itel S25 Ultra का डिज़ाइन

Itel S25 Ultra में होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ काले, नीले और टाइटेनियम कलर में आता है। हैंडसेट के ऊपरी बाएं कोने पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इस फोन का बैक सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के जैसा होगा।

Itel S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

लीक के अनुसार, Itel S25 Ultra में 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,400nits पीक ब्राइटनेस होगी। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Unisoc T620 चिपसेट के साथ आने वाला है। फोन में 16GB तक तक की रैम मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।Itel S25 Ultra में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसकी मोटाई 6.9mm और वजन 163 ग्राम हो सकता है। आईटेल एस25 अल्ट्रा आईपी64-रेटेड बिल्ड के सायह आता है। फोन में 60 महीने का फ़्लूएंसी सर्टिफिकेट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio का प्लान: सिर्फ ₹1 ज्यादा खर्च कर 4 दिन एक्स्ट्रा चलेगा फोन, भरपूर डेटा, कॉल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें