50MP कैमरा, नए डिज़ाइन के साथ आ रहा Redmi Note 14 Pro, सर्टिफिकेशन साइट से लीक हुए फीचर्स
टेक कंपनी रेडमी जल्द नोट 14 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रही है। कंपनी Redmi Note 14 Pro 4G को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिस से फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है।
टेक कंपनी रेडमी जल्द नोट 14 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रही है। पिछले महीने चीन में Redmi Note 14 Pro सीरीज को लॉन्च करने के बाद, कंपनी Redmi Note 14 Pro 4G लाने की प्लानिंग कर रही है। Xiaomi का Redmi Note 14 Pro 4G FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिस से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है और जिससे फोन के जल्द ही लॉन्च होने का संकेत भी मिलता है।
IMEI डेटाबेस पर भी इसे देखा गया है, 4G वैरिएंट की FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस रिलीज़ होने वाला है, 91mobiles के अनुसार, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।
Redmi Note 14 Pro 4G में मिलेंगे ये खास फीचर्स
FCC लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि Redmi Note 14 Pro 4G में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ दोनों में डिस्प्ले का साइज़ Redmi Note 14 Pro 5G सीरीज के समान है। डिस्प्ले में 6.67-इंच OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2712x1220 पिक्सल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
लिस्टिंग के अनुसार हैंडसेट कई कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Redmi Note 14 Pro 4G की बैटरी 5,500mAh तक की है। लेकिन चार्जिंग स्पीड की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।
इसके साथ ही 91 मोबाइल को रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि रेडमी नोट 14 प्रो का कोडनेम 'ओब्सीडियन' होगा और यह मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट के साथ आएगा। बाकी जानकारी फोन के लॉन्च के दौरान ही सामने आएंगी।
Redmi 14 Pro 5G सीरीज में हैं ये फीचर्स
हुड के तहत, रेडमी नोट 14 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएगा। जबकि प्रो+ वैरिएंट स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट पर चलता है। दोनों मॉडल 12GB और 16GB तक रैम के साथ-साथ 128GB से 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं।
कैमरे के शौकीन लोगों के लिए नोट 14 प्रो में 50-मेगापिक्सल सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जो 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। दूसरी ओर, नोट 14 प्रो+ में लाइट फ्यूज़न और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा है। दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो में 5500mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जबकि नोट 14 प्रो+ 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।