सेल में पहली बार ₹4000 सस्ता मिल रहा 5500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाला OnePlus का AI फोन
अमेजन की ग्रेट फेस्टिवल सेल में हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 4 5G को सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 5500mAh की बड़ी बैटरी और AI फीचर्स हैं जो फोन को नया फील देता है।
OnePlus Nord 4 5G at Discount: अगर आप OnePlus स्मार्टफोन्स के फैन्स हैं और मिड-बजट सेगमेंट में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की ग्रेट फेस्टिवल सेल में मिलने वाली यह डील आपके लिए है। अमेजन की सेल में हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 4 5G को सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन की खासियत 120hz की डिस्प्ले, 5500mAh की बड़ी बैटरी और AI फीचर्स हैं जो फोन को नया फील देता है। Amazon पर यह फोन इस समय बैंक डिस्काउंट के साथ 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ:
OnePlus Nord 4 5G पर धमाकेदार डील
अमेजन की सेल में Nord 4 5G बढ़िया ऑफर के साथ बिक रहा है। अमेजन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन पर 2000 रुपये की कूपन छूट दे रहा है। इसके साथ ही फोन को ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या OneCard क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदने पर 2000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जा रही है।
बता दें कि फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन 4000 रुपये की छूट के बाद आप इसे 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके साथ ही अगर आप और डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो पुराने फोन को एक्सचेंज पर आप 20 हजार तक की एक्सचेंज छूट पा सकते हैं। यह छूट पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
नए OnePlus Nord 4 5G में हैं ये खास फीचर्स
OnePlus के इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 पर चलता है। फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 7+ Gen 3 SoC प्रोसेसर है, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और Adreno 732 GPU के साथ आता है।
फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA सेंसर है। साथ में 8-मेगापिक्सल Sony अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें अलर्ट स्लाइडर भी शामिल है। OnePlus Nord 4 में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।