₹11,499 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, Eye Care डिस्प्ले, 6 साल तक पुराना नहीं होने वाला 5G फोन
6 साल के OS अपडेट और 6 साल का सुरक्षा पैच वाले Samsung Galaxy M16 5G की सेल शुरू हो गई है। यह सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर लाइव है। जानिए Galaxy M16 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:
Samsung Galaxy M16 5G First Sale: सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपनी नई M सीरीज के फोन गैलेक्सी एम16 5जी और गैलेक्सी एम06 5जी को लॉन्च किया है। अगर आप मिड-रेंज में सैमसंग का एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सैमसंग Galaxy M16 5G की सेल शुरू हो गई है। Samsung Galaxy M16 5G की फर्स्ट सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर लाइव हो गई है। फर्स्ट में सैमसंग के इस फोन पर आपको कुछ स्पेशल डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। आइए बताते हैं Samsung Galaxy M16 5G की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में:

Samsung Galaxy M16 5G फर्स्ट सेल ऑफर्स
सैमसंग के इस फोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M16 5G का 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट 13,999 रुपये और 8GB रैम वैरिएंट 14499 रुपये में लॉन्च हुआ है। इन सभी वैरिएंट को आप अमेजन से एक्सिस और HDFC बैंक के कार्ड से खरीदकर 1000 रुपये की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं।
फोन की कीमत को और कम करने के लिए आप एक्सचेंज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। बता दें कि पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये तक की एक्सचेंज छूट दी जा रही है। गैलेक्सी एम16 को मिंट ग्रीन, ब्लश पिंक और थंडर ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M16 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M16 में 90Hz रिफ्रेश रेट, आई-केयर शील्ड के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC है। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 6 साल का OS अपडेट और 6 साल का सुरक्षा पैच है। फोन सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और टैप एंड पे के साथ सैमसंग वॉलेट मिलता है।
कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए हमें फ्रंट में 13MP का शूटर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी M16 फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।