19 घंटे चलने वाला लैपटॉप ला रहा रेडमी, बुकिंग शुरू, मिलेंगे ढेर सारे AI फीचर्स
शाओमी ने अपने नए लैपटॉप Redmi Book 16 2025 की चीन में घोषणा कर दी है। इसे Redmi Turbo 4 के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है।
शाओमी ने अपने नए लैपटॉप Redmi Book 16 2025 की चीन में घोषणा कर दी है। लैपटॉप को Redmi Turbo 4 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो Redmi Book 16 2024 का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में नवंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, शाओमी ने फिलहाल कथित डिवाइस के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन इसके कई कैपेबिलिटीज को टीज किया गया है। लैपटॉप में इंटेल कोर प्रोसेसर होने की पुष्टि की गई है और लॉन्च से पहले इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है।
जल्द लॉन्च होगा Redmi Book 16 2025
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Redmi Book 16 2025 के बारे में विस्तार से बताया। टीजर के अनुसार, यह शाओमी के हाइपरओएस 2 पर चलेगा और इसमें शाओमी पेंगपाई जिलियान इकोसिस्टम के साथ बेहतर इंटीग्रेशन की सुविधा होगी, जिससे इसे शाओमी इकोसिस्टम में अन्य डिवाइस के साथ इंटरैक्ट करने में मदद मिलेगी।
लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस बैटरी इन्हांसमेंट की सुविधा भी दी गई है, जैसे कि AI शेड्यूलिंग जो सिनोरियो की पहचान कर सकती है और बेहतर एफिशियंसी प्रदान करने के लिए पावर कंजंप्शन को ऑप्टिमाइज कर सकती है। इस अपग्रेड के कारण, कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है।
रेडमी बुक 16 2025 में 47W की थर्मल डिजाइन पावर (TDP) के साथ इंटेल कोर प्रोसेसर होगा, हालांकि फिलहाल चिपसेट की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह अपने पिछले मॉडल यानी रेडमी बुक 16 2024 के फीचर्स पर बेस्ड होगा।
Redmi Book 16 2024 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
पिछला मॉडल यानी रेडमी बुक 16 2024 में 16 इंच का 2.5K (2560x1600 पिक्सेल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 400 निट्स ब्राइटनेस लेवल, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है। लैपटॉप 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर i5-13500H चिपसेट से लैस है, जिसे इंटेल आइरिस एक्सई ग्राफिक्स, 16GB LPDDR5 रैम और 1TB तक PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह विंडोज 11 पर चलता है।
लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड है, जिसका पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है। इसमें 1080p वेबकैम, क्वाड माइक्रोफोन सेटअप और डुअल 2W स्पीकर्स भी हैं। Redmi Book 16 2024 में 100W GaN फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 72Wh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।