Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi mix flip 2 tipped to launch soon globally spotted on certification site

मुड़ने वाला नया फोन ला रहा शाओमी, लॉन्च से पहले सामने आई लॉन्च डिटेल

शाओमी अब अपने फोल्डेबल फोन के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब अपने नए फ्लिप फोल्ड फोन के तौर पर Xiaomi Mix Flip 2 को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

शाओमी अब अपने फोल्डेबल फोन के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब अपने नए फ्लिप फोल्ड फोन के तौर पर Xiaomi Mix Flip 2 को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च करेगी, क्योंकि इसके इंटरनेशनल मॉडल, जिसका नंबर "2505APX7BG" है, को EEC से सर्टिफिकेशन मिलता है। दआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि चीनी और वैश्विक दोनों मॉडल GSMA IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किए गए हैं, जिससे हिंट मिलता है कि इस फोन के मई 2025 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। चीनी वेरिएंट का मॉडल नंबर "2505APX7BC" है। फिलहाल मिक्स फ्लिप 2 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैस, EEC सर्टिफिकेशन से हिंट मिलता है कि इसे जल्द यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:देसी ब्रांड लाया कॉलिंग वाली दो धांसू स्मार्टवॉच, मिलेगी 5 दिन तक की बैटरी लाइफ

मौजूदा मिक्स फ्लिप की खासियत

बता दें कि पिछला मॉडल यानी 2024 Xiaomi Mix Flip कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आया था। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.9-इंच OLED मेन स्क्रीन थी। इसके अलावा, फोन में 4 इंच की कवर स्क्रीन भी छी, जो समान रिफ्रेश और ब्राइटनेस लेवल प्रदान करती है।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस, मिक्स फ्लिप में 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB यूएफएस 4.0 स्टोरेज है। 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 4780mAh की बैटरी है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर ओएस पर काम करता है। फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप में दो 50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा सेंसर और एक 32 मेगापिक्सेल फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल था।

जल्द आ रहा शाओमी 15 अल्ट्रा

इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra उम्मीद से पहले आ सकता है, क्योंकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि फोन बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च हो सकता है, जो फरवरी में होने वाला है। अफवाहों के अनुसार, इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाला 6.73-इंच का माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्से सोनी LYT-900 प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा सिस्टम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें