Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus open at flat rs 40000 off via amazon without any bank or exchange offer

सीधे 40,000 रुपये कम में OnePlus ओपन, यहां बिना किसी ऑफर के मिल रहा इतना सस्ता

OnePlus Open की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर फोन लॉन्च प्राइस से फ्लैट 40,000 रुपये कम में मिल रहा है। फोन बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के इस कीमत में मिल रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,39,999 रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस अपने नए बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन OnePlus Open 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इसे 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन नया मॉडल आने से पहले ही मौजूदा मॉडल यानी OnePlus Open की कीमत में बड़ी कटौती हो गई है। फोन अपनी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 40,000 रुपये कम में मिल रहा है। बता दें कि वनप्लस ओपन कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है और इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। उस समय फोन की कीमत काफी ज्यादा थी। अगर आप वनप्लस फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं वो भी वनप्लस का, तो यह आपके लिए एक पैसा वसूल डील हो सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां सस्ता मिल रहा है फोन और क्या है इसमें खास...

बिना बैंक और एक्सचेंज ऑफर के 40,000 रुपये सस्ता

सितंबर के अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 के बाद यह पहली बार है जब वनप्लस ओपन की कीमत भारत में 1 लाख रुपये से कम है। दरअसल, भारत में लॉन्च के समय, वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये थी। यह फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। इस वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन - एमराल्ड डस्क और वॉयजर ब्लैक में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में, Amazon पर फोन का Emerald Dusk कलर वेरिएंट मात्र 99,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 40,000 रुपये कम में। बता दें कि यह एक लिमिटेड टाइम डील है और अच्छी बात यह है कि इस कीमत में कोई भी बैंक ऑफर या एक्सचेंज ऑफर शामिल नहीं है। यानी बिना किसी ऑफर सीधे 40,000 रुपये का फायदा हो रहा है।

oneplus open at flat rs 40000 off

यदि खरीदार एक बार में वनप्लस ओपन की पूरी कीमत का भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप एडिशनल एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं लेकिन अगर एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन नहीं है, तो भी 40,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी कम नहीं है। इससे पहले की यह डील समाप्त हो जाए, इच्छुक ग्राहकों को तुरंत इस डील का लाभ उठा लेना चाहिए।

OnePlus Open खरीदने के लिए क्लिक करें

(बता दें कि कंपनी ने इसका 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला Apex Edition भी लॉन्च किया था, जो अमेजन पर 1,49,999 रुपये में लिस्टेड है)

ये भी पढ़ें:वनप्लस लाया धांसू ईयरबड्स, फुल चार्ज कर 43 घंटे तक गाने सुन सकेंगे, कीमत बस इतनी

OnePlus Open की खासियत

वनप्लस ओपन में 7.82 इंच की 2K फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 एमोलेड मेन स्क्रीन और 6.31 इंच की 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड एमोलेड कवर डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15 पर चलता है। दोनों ही डिस्प्ले में, 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज का टच रिस्पॉन्स रेट और 2800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।

फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस ओपन में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर और 48-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, इंटरनल स्क्रीन पर 20 मेगापिक्सेल और एक्सटर्नल स्क्रीन पर 32 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर लगा है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी है। बॉक्स में 80W का चार्जर बंडल है।

(कवर फोटो क्रेडिट-X)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें