Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi A5 4G Launched with 120Hz display, 5200mAh battery price under 8000 rupees 32MP AI Camera named POCO C71

Redmi चुपके से लाया 120Hz डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी, 32MP AI कैमरा फोन, कीमत ₹8000 से कम

शाओमी ने चुपचाप के नया बजट फोन Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है। जानिए फोन की सभी डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi ने चुपचाप Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। फोन की किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन इसे बजट सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस को भारत में POCO C71 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Redmi A5 4G फोन अभी बांग्लादेश में पेश हुआ है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है। जानिए Redmi A5 4G की डिटेल्स:

Redmi चुपके से लाया 120Hz डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी, 32MP AI कैमरा फोन, कीमत ₹8000 से कम

Redmi A5 4G की कीमत

रेडमी A5 4G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत BDT 10,999 (7,855 रुपये) और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज BDT 12,999 (9,283 रुपये) है। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: काला, बेज, नीला और हरा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! 7 अप्रैल को नए हो जाएंगे Samsung के पुराने फोन, मिलेगा One UI 7 अपडेट

Redmi A5 4G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। इस एंट्री-लेवल डिवाइस में स्मूथ स्क्रॉलिंग फीचर भी मिलता है। हुड के नीचे, Unisoc T7250 चिपसेट फोन को पावर देता है। हालांकि यह एक बेहतरीन परफॉरमेंस वाला फोन नहीं है, लेकिन यह सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़िंग और बेसिक गेमिंग जैसे डेली काम को संभाल सकता है।

Loading Suggestions...

Redmi A5 4G में 32MP का AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाली 5,200mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन एजी फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Redmi A5 4G को भारत जैसे अन्य बाजारों में POCO C71 के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह 10,000 रुपये से कम कीमत वाला एक बजट फोन होगा। POCO की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका! ₹10,248 में खरीद लें Ultra Silm, 50MP AI कैमरा, Eye कम्फर्ट फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें