Redmi चुपके से लाया 120Hz डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी, 32MP AI कैमरा फोन, कीमत ₹8000 से कम
शाओमी ने चुपचाप के नया बजट फोन Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है। जानिए फोन की सभी डिटेल्स:
Xiaomi ने चुपचाप Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। फोन की किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन इसे बजट सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस को भारत में POCO C71 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Redmi A5 4G फोन अभी बांग्लादेश में पेश हुआ है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है। जानिए Redmi A5 4G की डिटेल्स:

Redmi A5 4G की कीमत
रेडमी A5 4G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत BDT 10,999 (7,855 रुपये) और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज BDT 12,999 (9,283 रुपये) है। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: काला, बेज, नीला और हरा।
Redmi A5 4G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। इस एंट्री-लेवल डिवाइस में स्मूथ स्क्रॉलिंग फीचर भी मिलता है। हुड के नीचे, Unisoc T7250 चिपसेट फोन को पावर देता है। हालांकि यह एक बेहतरीन परफॉरमेंस वाला फोन नहीं है, लेकिन यह सोशल मीडिया, वेब ब्राउज़िंग और बेसिक गेमिंग जैसे डेली काम को संभाल सकता है।
Redmi A5 4G में 32MP का AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने वाली 5,200mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन एजी फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Redmi A5 4G को भारत जैसे अन्य बाजारों में POCO C71 के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह 10,000 रुपये से कम कीमत वाला एक बजट फोन होगा। POCO की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।