Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme showcased world first cold sensitive color changing phone in realme 14 pro series

ठंडे तापमान में कलर बदलेंगे ये रियलमी फोन, हर बैक पैनल पर अलग पैटर्न, पानी भी बेअसर

रियलमी ने वैश्विक स्तर पर Realme 14 Pro Series की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया के पहले ऐसे फोन हैं, जो कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये फोन ठंडे तापमान में अपना कलर बदलते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं नए फोन में क्या-क्या खास मिलेगा

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन Realme 14x लॉन्च किया है और अब कंपनी ने वैश्विक स्तर पर एक इवेंट में Realme 14 Pro Series की घोषणा की है। सीरीज में दो फोन realme 14 Pro और realme 14 Pro+ शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया के पहले ऐसे फोन हैं, जो कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ये फोन ठंडे तापमान में अपना कलर बदलते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा किया है। हर फोन के बैक पैनल पर अलग पैटर्न होगा, साथ ही ये पानी में डूबने पर भी काम करेंगे। फोन के बैक पैनल को वैल्यूर डिजाइनर्स के साथ मिलकर बनाया गया। चलिए डिटेल में जानते हैं रियलमी के नए फोन में क्या खास होगा…

realme 14 pro series

कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी

खास बात यह सीरीज के फोन यूनिक कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, फोन ठंडे तापमान पर प्रतिक्रिया करते हैं और अपना कलर बदलते हैं। कंपनी का कहना है कि सीरीज में इंडस्ट्री फर्स्ट एडवांस्ड थर्मोक्रोमिक पिगमेंट्स दिए गए हैं, जो तापमान में उतार-चढ़ाव के हिसाब से काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि 16 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान में बैक कवर पर्ल व्हाइट से वाइब्रेंट ब्लू में बदल जाता है और तापमान बढ़ने पर यह रंग फिर से बदल जाता है।

समुद्र में मिलने वाली शीप के प्रेरित होकर, realme 14 Pro Series 5G में "यूनिक पर्ल डिजाइन" पेश किया गया है। इस पर्ल व्हाइट वेरिएंट में ऑर्गेनिक सीशेल पाउडर से मिली नैचुलर, शैल जैसी बनावट, एक पतला सब-8 एमएम क्वाड-कर्व्ड प्रोफाइल और एक ग्लैमरस, मोती जैसी चमक है। मैट फिनिश एक प्रीमियम, कंफर्टेबल ग्रिप प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा एचएमडी का नया फोन, सामने आई पहली तस्वीर
realme 14 pro series

हर फोन के बैक पैनल पर अलग पैटर्न

नैचुलर सीशेल्स की तरह, कोई भी दो पर्ल व्हाइट रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G के बैक कवर दिखने में एक जैसे नहीं होंगे। यानी फोन के बैक कवर में एक यूनिक पैटर्न मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस खास पैटर्न को 95% इको-फ्रेंडली, बायो-बेस्ड मटेरियल का उपयोग करके 30-स्टेप "फ्यूजन फाइबर" प्रोसेस के जरिए प्राप्त किया गया है।

सेगमेंट फर्स्ट क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले

रियलमी 14 प्रो+ 5G में सेगमेंट फर्स्ट क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। यह फ्लैगशिप-लेवल स्क्रीन शानदार 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के लिए बेजल को कम करती है। इसके अलावा, रियलमी 14 प्रो+ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जबकि 14 प्रो में डुअल रियर कैमरे हैं। इसमें इंडस्ट्री-फर्स्ट "मैजिकग्लो" ट्रिपल फ्लैश सिस्टम भी मिलेगा। यह इनोवेटिव फ्लैश तकनीक कम रोशनी में भी नैचुलर स्कीन टोन को ऑटोमैटिकली रिस्टोर करती है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो आती है।

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल: टीवी खरीदने पर साउंडबार फ्री, 5 हजार से कम में वॉशिंग मशीन

पानी में डूबने पर भी काम करेंगे नए फोन

रियलमी 14 प्रो सीरीज 5G खूबसूरत होने के साथ मजबूत भी है। कंपनी का कहना है कि, IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ, फोन धूल, पानी में डूबने (एक घंटे के लिए 1.5 मीटर तक) और हाई प्रेशर जेट का सामना करने के लिए बनाया गया है। TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन इसके मजबूत डिजाइन को और मजबूत करता है, जिससे अचानक गिरने पर यह टूटता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें