50MP सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा एचएमडी का नया फोन, सामने आई पहली तस्वीर
HMD जल्द अपना दमदार कैमरे वाला फोन लॉन्च करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, HMD Global के अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन, जिसका कोडनेम ओर्का है, के बारे में जानकारी लीक हो गई है। फोन की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
HMD जल्द अपना दमदार कैमरे वाला फोन लॉन्च करने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, HMD Global के अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन, जिसका कोडनेम 'ओर्का' है, के बारे में जानकारी लीक हो गई है, जिसमें शानदार डिजाइन और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दिखाए गए हैं। HMD के प्रोडक्ट रोडमैप के बारे में सटीक जानकारी देने वाले टिप्स्टर @smashx_60 ने डिवाइस के बारे में पहली तस्वीरें और डिटेल भी शेयर की हैं। अपकमिंग फोन में होगा खास और दिखने में कैसा है यह फोन, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर…
तीन कलर में आ सकता है फोन
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, HMD Orka का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)ब्रांड की पिछली रिलीज, एचएमडी स्काईलाइन की तुलना में एचएमडी 'ओर्का' में ज्यादा ट्रेडिशनल डिजाइन है। लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीछे की तरफ ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर्स दिखाई दे रहे हैं, जो इसे देखने में अलग बनाते हैं।
मिलेगा 108MP मेन रियर कैमरा
पीछे की तरफ, 'ओर्का' में 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है, जैसा कि मॉड्यूल पर लिखे गए टेक्स्ट से कंफर्म होता है। सेकेंडरी लेंस के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अल्ट्रावाइड या मैक्रो कैमरा हो सकता है, हालांकि इसका सटीक डिटेल अभी सामने नहीं आई है। सामने की तरफ, f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जो शानदार और वाइब्रेंट सेल्फी के लिए है। दिलचस्प बात यह है कि एचएमडी स्काईलाइन में भी 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
डिस्प्ले भी बड़ा
'ओर्का' 6.78 इंच के आईपीएस पैनल से लैस है, जो 1080p+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्काईलाइन के p-OLED डिस्प्ले पैनल और छोटे 6.55 इंच डिस्प्ले साइज से अलग है। हालांकि आईपीएस डिस्प्ले में शिफ्ट से यह हिंट मिलता है कि 'ओर्का' ज्यादा किफायती ऑप्शन होगा, हालांकि इसका स्क्रीन साइज और रिफ्रेश रेट अपने प्राइस सेगमेंट में एक बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करेंगे।
हैवी रैम, फास्ट चार्जिंग और 5G सपोर्ट
कहा जा रहा है कि फोन में 5G सपोर्ट के साथ ARM पर बेस्ड क्वालकॉम चिपसेट मिलेगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को पावर देने वाली बैटरी यूएसबी-सी पोर्ट के माध्यम से 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे सफर के दौरान यूजर्स इसे तेजी से चार्ज कर सकेंगे।
अफोर्डेबल मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकता है फोन
"ओर्का" के लिए एचएमडी ग्लोबल की स्टैटजी किफायती होने पर फोकस्ड है। एचएमडी स्काईलाइन की तुलना में, जिसकी भारत में कीमत 35,999 रुपये (वैश्विक स्तर पर £329.99) है और जिसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप है, "ओर्का" को कम कीमत के साथ लाने की संभावना है। अपकमिंग फोन में टेलीफोटो लेंस की कमी और IPS डिस्प्ले के होने से यह बात और भी कंफर्म हो जाती है।
अपने कलरफुल डिजाइन, दमदार कैमरा सिस्टम और स्पेसिफिकेशन्स के साथ, एचएमडी "ओर्का" उन यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, जो किफायती कीमत पर एक रॉ परफॉर्मेंस और हाई क्वालिटी वाले मेन और सेल्फी कैमरे की तलाश कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।