Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़thomson and kodak offer massive discount on smart tv during flipkart big saving days sale

फ्लिपकार्ट सेल: स्मार्ट टीवी खरीदने पर साउंडबार फ्री, 5 हजार से कम में वॉशिंग मशीन, लिस्ट

Smart TV या फिर वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान है, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं कि 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाली Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान कोडक और थॉमसन के टीवी 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on

Smart TV, साउंडबार या फिर वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान है तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं कि 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक चलने वाली Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान अलग-अलग ब्रांड के टीवी और अन्य प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। कोडक और थॉमसन दोनों ही ब्रांड्स ने अपने स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है। सेल में दोनों ही ब्रांड्स के टीवी 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। कोडक 50 इंच 4k टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को साउंडबार मुफ्त में दे रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं ऑफर्स पर...

सेल में इतनी सस्ते मिलेंगे कोडक Smart TV

कोडक ने गूगल टीवी प्लैटफॉर्म के साथ मिलकर पांच साइज में नए QLED टीवी पेश किए हैं: 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच, जिनकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इन मॉडलों में डीटीएस ट्रूसराउंड साउंड, 1.1 बिलियन कलर्स वाला QLED 4K डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस, एचडीआर 10, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) देश की पहली भारतीय मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसने गूगल टीवी ओएस पर चलने वाले QLED टीवी पेश किए हैं। इन टीवी में चाइल्ड यूजर्स समेत कई प्रोफाइल के लिए सपोर्ट और स्मार्ट होम डिवाइस के लिए वॉयस कंट्रोल और हर यूजर के लिए पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:50 घंटे तक गाने सुनाएंगे यह ईयरबड्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम, पहली सेल कल

एंड्रॉयड 11 पर चलने वाली कोडक 9XPRO सीरीज में 32-इंच एचडी रेडी मॉडल और कई फुल एचडी वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। ये टीवी रियलटेक प्रोसेसर, डॉल्बी डिजिटल प्लस, बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं।

कोडक एसई सीरीज टीवी को A35*4 प्रोसेसर से लैस किया गया है और यह सराउंड साउंड तकनीक और 20W (24 इंच) और 30W (32 और 43 इंच) के आउटपुट के साथ आते हैं, साथ ही इसमें मीराकास्ट, वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी हैं। टीवी में 512 एमबी की रैम और 4GB की रोम है। टीवी में ढेर सारे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं, जिसमें यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5 भी शामिल हैं। 32 और 43 इंच के वेरिएंट बेजल लेस हैं जबकि 24 इंच के वेरिएंट में पतले बेजल हैं। इस सीरीज के तहत 32 इंच का टीवी 8,299 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

कोडक टीवी ऑफर्स की लिस्ट

सेल में, 24SE5002 मॉडल नंबर वाला 24 इंच टीवी 5,999 रुपये में मिलेगा। जबकि, 329X5051 मॉडल नंबर वाला 32 इंच टीवी 9,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, 409X5061 मॉडल नंबर पर 40 इंच टीवी 14,999 रुपये में, 50CAPROGT5012 मॉडल नंबर वाला 50 इंच टीवी 25,,999 रुपये में, 55MT5022 मॉडल नंबर वाला 55 इंच टीवी 30,999 रुपये में और 75MT5044 मॉडल नंबर पर 75 इंच का बड़ा टीवी 69,999 रुपये में मिलेगा।

ये भी पढ़ें:OIS कैमरे वाले सबसे सस्ता रियलमी फोन, इसमें 16GB तक रैम, बस इतनी है कीमत

Thomson: 5000 से कम में वॉशिंग मशीन, TV खरीदने पर साउंडबार फ्री

थॉमसन ने भी फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान अपने स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और स्पीकर पर भारी छूट की घोषणा की है। बिग सेविंग डेज सेल के दौरान थॉमसन 24,999 रुपये से शुरू होने वाली थॉमसन 50 इंच 4k टीवी की खरीद पर अपना नया लॉन्च किया गया AlphaBeat 25W साउंडबार बिल्कुल मुफ्त देगा। सेल में थॉमसन टीवी 5,999 रुपये और वॉशिंग मशीन 4,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे।

बिग सेविंग डेज सेल के दौरान, थॉमसन के दो धांसू साउंडबार, AlphaBeat25 को 1,399 रुपये और AlphaBeat60 बार को 3,449 रुपये के स्पेशल प्राइस पर बेचा जाएगा।

सेल में, 24Alpha001 मॉडल नंबर वाला 24 इंच टीवी 5,999 रुपये में, 32Alpha007BL मॉडल नंबर वाला 32 इंच टीवी 8,299 रुपये में, 40Alpha009BL मॉडल नंबर वाला 14,499 रुपये में, 43Alpha005BL मॉडल नंबर वाला 14,999 रुपये में, Q32H1111 मॉडल नंबर वाला 11,499 रुपये में, Q55H1001 मॉडल नंबर वाला 30,999 रुपये में और Q75H1101 मॉडल नंबर वाला 69,999 रुपये में मिलेगा।

वॉशिंग मशीन पर भी भारी छूट:

सेल में, TW7000 मॉडल नंबर वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 4,990 रुपये, TSA7500SP मॉडल नंबर वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 7,590 रुपये में, TSA8000SP मॉडल नंबर वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 8,499 रुपये में, TSA9000SP मॉडल नंबर वाली सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 9,499 रुपये में, TTL7000S मॉडल नंबर वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 11,499 रुपये में, TTL8000S मॉडल नंबर वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 12,499 रुपये में और TTL1100S मॉडल नंबर वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 15,999 रुपये में मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें