Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme is ready to launch 7000mah battery phone with special battery technology watch video

वीडियो: 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन लॉन्च को तैयार, खास बैटरी टेक्नोलॉजी

टेक ब्रैंड रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme Neo 7 अगले हफ्ते लॉन्च करने वाला है और इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फोन में खास बैटरी टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और यह पतले डिजाइन के साथ आएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी की ओर से एक के बाद इनोवेशंस किए जा रहे हैं और अब ब्रैंड 7000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी का दमदार बैटरी फोन Realme Neo 7 होम-कंट्री चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। अब इस फोन का लुक सामने आया है और एक वीडियो में इसका प्रीमियम बिल्ड नजर आया है। इसके अलावा डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं और यह MediaTek प्रोसेसर के साथ आएगा।

रियलमी फोन को बीते दिनों चीन के TENAA सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया है, जहां से इसके की स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म हुए हैं। इसकी इमेज के अलावा वीडियो भी सामने आया है और कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi ने कहा है कि Neo के इंडिपेंडेट होने के बाद Neo 7 इसका पहला प्रोडक्ट है। ब्रैंड की ओर से शेयर की गई फोटो में इस डिवाइस का स्टारशिप एडिशन कलर ऑप्शन नजर आया है। दावा किया गया है कि इसका कैमरा मॉड्यूल खास मेटल प्रोसेसिंग से तैयार किया गया है।

 

ये भी पढ़ें:टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! 8000mAh बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में Realme

दमदार बैटरी के बावजूद पतला डिजाइन

भले ही नए Realme Neo 7 में 7000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल रही है लेकिन इसका डिजाइन पतला ही रखा गया है। यह नया फोन केवल 8.5mm मोटा होगा, जो पिछले Realme GT Neo 6 के मुकाबले 0.1mm पतला है। यानी कंपनी ने बैटरी क्षमता 1500mAh बढ़ा दी है लेकिन फोन की मोटाई कम हुई है। कंपनी ने Ningde New Energy के साथ कोलैबरेशन में नई बैटरी टेक्नोलॉजी डिवेलप की है। नया बैटरी टेक ज्यादा बैटरी क्षमता को पतले डिजाइन का हिस्सा बना सकती है।

नई टेक्नोलॉजी के साथ पहले जितने वॉल्यूम और ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी कम जगह में बनाई जा सकती है। इसके अलावा यह फोल्डेड सर्किट बोर्ड डिजाइन इस्तेमाल करती है। इस नए सर्किट बोर्ड डिजाइन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि डिवाइस की बैटरी की मोटाई 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इस तरह पतले फोन में ज्यादा बैटरी क्षमता का फायदा मिलेगा। आप Realme Neo 7 के बाद अन्य फोन्स में भी यह टेक मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नए Realme Neo 7 में MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा हाई-एंड परफॉर्मेंस के दौरान फोन को गर्म होने से रोकने के लिए इसमें बड़ा VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन का वजन 213.4 ग्राम है और इसमें 6.68 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें