Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme is ready to break all records by testing smartphone with 8000mah battery

टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! 8000mAh बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में Realme, मिलेगा गजब बैकअप

रियलमी के नए फोन में ग्राहकों को 8000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिल सकती है। कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, और अगले साल दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनियां स्मार्टफोन इंडस्ट्री से जुड़े इनोवेशंस में सबसे आगे हैं और कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग तक उनके स्मार्टफोन्स को लगातार अपग्रेड्स मिलते रहते हैं। इन अपग्रेड्स को अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर ऑफर करने वाली Realme अब एक नया कमाल करने को तैयार है। सामने आया है कि Realme के नए स्मार्टफोन्स में 8000mAh तक क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और इससे जुड़ी टेस्टिंग की जा रही है।

लंबा बैकअप देने के लिए अब स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता बढ़ाई जा रही है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूजर्स को और भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। रियलमी ने अपने पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को 6500mAh बैटरी के साथ उतारा है, जो ब्रैंड की ओर से ऑफर की जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है। ग्लोबल मार्केट में गेमिंग फोन 7050mAh बैटरी के साथ आया और सैमसंग के कई डिवाइसेज में 6000mAh की बैटरी मिल रही है।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले फोन्स पर सबसे बड़ी छूट; Xiaomi, Realme और Poco सब सस्ते

नए लीक्स से हुआ बैटरी क्षमता का खुलासा

लोकप्रिय टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Notebookcheck की रिपोर्ट में बताया है कि रियलमी जल्द ही नए स्टैंडर्ड्स सेट करने वाला है और इसके नए फोन में 8000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन अगले साल ही यानी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अलग-अलग बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग कॉम्बिनेशंस की टेस्टिंग कर रही है।

सामने आया है कि कंपनी 7000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग टेस्ट कर रही है और यह 42 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। इसके अलावा दूसरा 7500mAh बैटरी फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ केवल 55 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। इसी तरह 8000mAh बैटरी वाले फोन को कंपनी 80W फास्ट चार्जिंग दे सकती है और यह 70 मिनट में जीरो से फुल चार्ज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, Motorola से Samsung तक लिस्ट में

देखना होगा कि रियलमी की तर्ज पर बाकी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स में बैटरी क्षमता बढ़ाती हैं या नहीं। फिलहाल रियलमी की सबसे पावरफुल बैटरी वाला फोन टेस्टिंग फेज में है। इसके बाद ही इस बैटरी को किसी फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा और इससे जुड़ी नई जानकारी अगले कुछ महीनों में सामने आ सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें