Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 6 Flagship Series will be launched in india and its Officially Confirmed

कन्फर्म! भारत में अपना बेस्ट फोन लाएगा Realme, कमाल होंगे GT 6 सीरीज के फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Realme अपनी Realme GT 6 फ्लैगशिप सीरीज भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी और इससे जुड़ा कन्फर्मेशन ग्राहकों को मिल गया है। इस लाइनअप के देश में लॉन्च होने की जानकारी कंपनी CEO ने X पर दी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानTue, 7 May 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन मेकर रियलमी के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं और कंपनी ने कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स वाले डिवाइसेज के साथ अपनी पहचान बनाई है। अब कंपनी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Realme GT 6 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। रियलमी फाउंडर और CEO स्काई ली ने भारत में GT 6 सीरीज के कमबैक की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर दी है।

कंपनी का पावरफुल डिवाइस मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनेगा और इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी अपने इस लाइनअप को होम-कंट्री चीन में 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी पिछले महीने Realme GT Neo 6 SE पेश कर चुकी है। नए डिवाइसेज का भारत में आना कन्फर्म हो गया है, हालांकि इनकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठा है।

 

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

कंपनी CEO ने खुद दी नई जानकारी

रियलमी CEO ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि Realme GT सीरीज के फोन भारत में भी लॉन्च होंगे। ब्रैंड अपनी छठी एनिवर्सरी पर 6th जेनरेशन GT सीरीज के फोन देश में पेश करेगा और नया लाइनअप मिड-प्रीमियम का हिस्सा बन सकता है। पोस्ट में किसी डिवाइस का डिजाइन या फीचर्स सामने नहीं आए हैं और इन डिवाइसेज की बाकी जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आ सकती है।

Realme GT 6 के फीचर्स से बेशक पर्दा ना उठा हो लेकिन भारत में अभी ग्राहकों को Realme GT Neo 3 and GT 2 Pro खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी Realme GT Neo 6 को चीन में 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस के कुछ फीचर्स सामने आए हैं और यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Amazon पर शुरू हो गई सेल, ₹20 हजार से कम में ये 5G स्मार्टफोन डील्स हैं बेस्ट

बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh बैटरी मिल सकती है। डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आ सकता है। कंपनी चीन में Realme GT Neo 6 SE पिछले महीने लेकर आई है, हालांकि इसके भारत में लॉन्च से जुड़ा कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें