Realme के 'दमदार 5G किलर' वाटरप्रूफ फोन के सभी फीचर्स लीक, 18 दिसंबर को भारत में मारेगा एंट्री
Realme 14x 5G Leaks: 18 दिसंबर को Realme 14x 5G भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने Realme 14x 5G के सभी फीचर्स और स्पेक्स की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।
Realme 14x 5G Leaks: चीन की टेक कंपनी Realme, 18 दिसंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14x 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, फोन के डिज़ाइन और फीचर्स लीक हो गए हैं। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने Realme 14x 5G के सभी फीचर्स और स्पेक्स की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस फोन के पोस्टर में इसे दमदार 5G किलर फोन कहा है।
Realme 14x 5G डिज़ाइन (लीक)
Realme 14x 5G में एक नया कैमरा डिज़ाइन होने की उम्मीद है, जिसमें पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो Realme 12x 5G पर देखे गए गोलाकार कैमरा मॉड्यूल से अलग है। इस बदलाव से पता चलता है कि Realme अपने अपकमिंग डिवाइस को आकर्षक लुक लग रहा है। Realme 14x 5G पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर है जो ड्यूल कैमरा सिस्टम में महत्वपूर्ण अपग्रेड है।
लीक हुए रेंडर में देखा गया है, Realme 14x 5G में वॉल्यूम और पावर बटन दाहिने किनारे पर होंगे, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट रखा जाएगा। डिवाइस तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा: क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड।
Realme 14x 5G के फीचर्स और स्पेक्स (लीक)
Realme 14x 5G में 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा, जो Realme 12x 5G पर 6.72-इंच स्क्रीन से थोड़ा छोटा है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर होगा। यह डिवाइस तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा: 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB। Realme 14x 5G में 5600mAh की बैटरी हो सकती है, जो Realme 12x 5G की 5,000mAh बैटरी की तुलना बड़ी है।
Realme 14x 5G के IP69 रेटिंग के साथ आने की अफवाह है। इसका मतलब है कि आगामी डिवाइस संभवतः धूल और पानी के प्रति अधिक प्रतिरोधी होगी। जिससे फोन पानी में भीगने पर भी ख़राब नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।