Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Buds Air 6 Pro launched in india with ANC and Hifi audio support with discounted price

Realme Buds Air 6 Pro भारत में लॉन्च, सस्ते में पाएं ANC और HiFi ऑडियो सपोर्ट

रियलमी की ओर से भारतीय मार्केट में इसके लेटेस्ट इयरबड्स रियलमी बड्स एयर 6 प्रो लॉन्च कर दिए गए हैं। ये इयरबड्स ANC और Hifi ऑडियो सपोर्ट ऑफर करते हैं और इन्हें खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

Realme ने आज भारत में अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस (TWS) इयरबड्स, Realme Buds Air 6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। ये इयरबड्स कई पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं और इसमें को-एक्सियल डुअल ड्राइवर्स (11mm+6mm) दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में यह फीचर पहली बार मिला है। इसके अलावा इयरबड्स को बेहतरीन ANC का सपोर्ट भी दिया गया है।

इन फीचर्स के साथ आए रियलमी इयरबड्स

50dB तक ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC): Realme Buds Air 6 Pro में पावरफुल ANC सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ नॉइस कैंसिलेशन कॉलिंग के दौरान बेहतर हो जाता है और म्यूजिक सुनने के दौरान भी बाहरी नॉइस परेशान नहीं करता।

डुअल ड्राइवर्स: इन इयरबड्स में एक 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर और एक 11mm Bass ड्राइवर है, जिसमें हाई-एक्युरेसी वाला डायाफ्राम दिया गया है, जिससे बेहतरीन म्यूजिक आउटपुट मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹7999 में वीगन लेदर वाला फोन लाया Realme, 45W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी

LDAC और 3D स्पेशल साउंड के साथ HiFi ऑडियो सपोर्ट: Realme Buds Air 6 Pro हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करते हैं, जिससे आप अपने फेवरेट म्यूजिक के हर डीटेल को अच्छे से सुन सकते हैं। 3D स्पेशल साउंड के साथ आपको एक इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है।

IPX5 वाटर रेसिस्टेंस: Realme Buds Air 6 Pro पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। यही वजह है कि आप इन्हें वर्कआउट या बारिश में भी आराम से यूज कर सकते हैं।

बाकी फीचर्स की बात करें तो इन इयरबड्स में माइंडफ्लो मोड, डायनमिक बास बूस्ट, पर्सनलाइज्ड ऑडियो एल्गोरिद्म, LDAC HD ऑडियो कोडेक, 6-माइक नॉइस कैंसिलेशन, 55ms सुपर लो लेटेंसी मोड शामिल हैं। इनसे फुल चार्ज करने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और इनमें डुअल-डिवाइस कनेक्शन 2.0 मिलता है।

ये भी पढ़ें:धूम मचाएंगे Samsung के नए इयरबड्स, एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

इतनी है रियलमी इयरबड्स की कीमत

Realme Buds Air 6 Pro की कीमत वैसे तो 4,999 रुपये रखी गई है लेकिन 500 रुपये के फ्लैट और 300 रुपये के बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 4,199 रुपये रह जाती है। ये इयरबड्स सिल्वर ब्लू के अलावा टाइटेनियम ट्वाइलाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इनकी पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें