Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Narzo N63 launched with first vegan leather design phone in the segment priced under 8000 rupees

₹7999 में वीगन लेदर वाला फोन लाया Realme, 45W चार्जिंग और 50MP कैमरा भी

टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी और वीगन लेदर फिनिश डिजाइन वाला पहला स्मार्टफोन Realme Narzo N63 लॉन्च कर दिया है। इसपर खास डिस्काउंट का फायदा पहली सेल में मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 5 June 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने खासकर बजट सेगमेंट में अपनी खास पहचान बनाई है और अब 8,000 रुपये से भी कम में कंपनी वीगन लेदर फिनिश वाला Narzo N63 स्मार्टफोन ले आई है। इस स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन के अलावा 45W SuperVOOC चार्जिंग और कई AI फीचर्स दिए गए हैं। Narzo N63 में 50MP कैमरा सेटअप के साथ अच्छा फोटोग्राफी अनुभव भी मिलेगा।

कंपनी ने Realme Narzo N63 को सेगमेंट के इकलौते सबसे पतले वीगन लेदर डिजाइन वाले फोन के तौर पर पेश किया है। इसमें एयर जेस्चर्स, रेनवाटर टच और मिनी-कैप्सूल 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के साथ रियलमी की कोशिश एंट्री लेवल सेगमेंट में अपना यूजरबेस बढ़ाने और ग्राहकों को लुभाने की होगी। इसपर खास डिस्काउंट का फायदा भी मिलने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Galaxy AI वाले Samsung फोन पर ₹20,000 की छूट; इस डील पर आ जाएगा दिल

इतनी रखी गई Realme Narzo N63 की कीमत

रियलमी का नया फोन 4GB रैम के साथ 64GB या 128GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रम से 8,499 रुपये और 8,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट पहली सेल में मिलेगा। Narzo N63 की पहली सेल 10 जून से 14 जून तक Amazon India और Realme की वेबसाइट पर होगी।

ऐसे हैं Realme Narzo N63 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के नए बजट डिवाइस में 6.74 इंच HD+ (1600x720 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है और इसकी 4GB को डायनमिक रैम फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके 128GB तक स्टोरेज स्पेस को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:कन्फर्म! भारत आ रहा है रियलमी का सबसे पावरफुल कैमरा फोन Realme GT 7 Pro

इतनी रखी गई Realme Narzo N63 की कीमत

रियलमी का नया फोन 4GB रैम के साथ 64GB या 128GB स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रम से 8,499 रुपये और 8,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, दोनों ही वेरियंट्स पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट पहली सेल में मिलेगा। Narzo N63 की पहली सेल 10 जून से 14 जून तक Amazon India और Realme की वेबसाइट पर होगी।

ऐसे हैं Realme Narzo N63 के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के नए बजट डिवाइस में 6.74 इंच HD+ (1600x720 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है और इसकी 4GB को डायनमिक रैम फीचर के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके 128GB तक स्टोरेज स्पेस को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

|#+|

कैमरा सेटअप की बात करें तो Narzo N63 के बैक पैनल पर 50MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है और यह फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। इस डिवाइस की 5000mAh बैटरी को 45W SuperVooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें