Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Buds 3 and Buds 3 Pro Specifications tipped ahead of official launch

धूम मचाएंगे Samsung के नए इयरबड्स, एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

सैमसंग के लेटेस्ट इयरबड्स Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro को कंपनी इस साल की तीसरी तिमाही में पेश करने जा रही है। इन इयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस अभी से सामने आ गए हैं और इनमें प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 7 June 2024 07:30 AM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से वियरेबल सेगमेंट में प्रीमियम इयरबड्स ऑफर किए जाते हैं और अब कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Buds 3 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अब तक इस इवेंट की डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह जुलाई में हो सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन Galaxy Buds में बेस मॉडल के अलावा एक प्रो मॉडल भी शामिल हो सकता है।

नए इयरबड्स को सैमसंग Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ पेश किया जा सकता है। नए इयरबड्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे और बेहतरीन म्यूजिक प्लेबैक के अलावा कॉलिंग का फायदा भी दिया जाएगा। Android Headlines की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन इयरबड्स को IP57 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलेगा। दोनों ही मॉडल्स में Samsung SmartThings Find का सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए Samsung के 5G स्मार्टफोन, ₹30 हजार से कम में टॉप-3 मॉडल्स पर छूट

Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro के संभावित फीचर्स

नए इयरबड्स को सैमसंग दो कलर ऑप्शंस- सिल्वर और वाइट में उतार सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy Buds 3 Pro में टू-वे स्पीकर के अलावा एडॉप्टिव नॉइस कंट्रोल, ब्लेड लाइट्स और एंबिएंट साउंड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, बेस वर्जन में ये प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलेंगे और केवल वन-वे स्पीकर मिलता है।

ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ बेस Galaxy Buds 3 में 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है। वहीं, ANC ऑफ रहने की स्थिति में 6 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy Buds 3 Pro के साथ ANC ऑन होने पर 6 घंटे तक और ANC ऑफ होने पर 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। प्रो मॉडल केस के साथ 30 घंटे तक और बेस मॉडल 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।

ये भी पढ़ें:Galaxy AI वाले Samsung फोन पर ₹20,000 की छूट; इस डील पर आ जाएगा दिल

ऐसा होगा नए गैलेक्सी बड्स का डिजाइन

सैमसंग के दोनों नए इयरबड्स का डिजाइन किडनी बीन के बजाय स्टेम वाले डिजाइन के साथ आ सकता है। किडनी बीन डिजाइन पहले भी देखने को मिल चुका है लेकिन अब कंपनी इयरबड्स का बल्क कम करना चाहती है और उम्मीद है कि यूजर्स को बेहतर कंफर्ट नए डिजाइन के साथ मिलेगा। इसके अलावा माइक्रोफोन स्टेम के नीचे होने के चलते कॉलिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें