Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14x with IP69 waterproof rating and 6000mah battery to go on sale today

सेल आज! ₹15 हजार से कम मे Realme का वाटरप्रूफ फोन, Flipkart पर मचेगी लूट

टेक ब्रैंड रियलमी का नया बजट डिवाइस Realme 14x आज भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रहा है। IP69 रेटिंग और बड़ी बैटरी के साथ आ रहे इस फोन को Flipkart से ऑर्डर किया जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:22 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी पहचान अफॉर्डेबल प्राइस पर दमदार स्मार्टफोन्स के साथ बनाई है और अब Realme 12x के सक्सेसर के तौर पर Realme 14x मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से आज 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। कंपनी लंबे वक्त से इस फोन को टीज कर रही है और इसके फीचर्स भी सामने आए हैं।

Realme 14x को आज लॉन्च किया जाएगा और इसकी पहली सेल भी आज शुरू होने जा रही है। इस फोन का डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और की-फीचर्स पहले ही टीज किए गए हैं और कुछ बातें इसे सेगमेंट के बाकी डिवाइसेज के मुकाबले बेहतर बनाती हैं। उदाहरण के लिए, यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा और इसके पानी में भीगने पर खराब होने का डर नहीं है। साथ ही इसमें दमदार 6000mAh बैटरी मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें:अगले महीने आ रहा है Realme P3 Ultra, पूरी 12GB रैम के साथ मिलेगा 256GB स्टोरेज

ऐसे हैं Realme 14x के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलने जा रहा है, जिसमें 50MP मेन कैमरा लेंस मिल सकता है। इस डिवाइस को IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के अलावा मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है। कुल मिलाकर यह सबसे मजबूत बजट स्मार्टफोन्स में से एक होगा। कयास लग रहे हैं कि इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है और इसके साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज बेस मॉडल में मिलेगा।

Realme 14x में 6000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज करने पर दो दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। दावा है कि फोन के फुल-चार्ज होने पर 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसमें Android 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन दी गई है। डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशंस लॉन्च के वक्त सामने आएंगे।

ये भी पढ़ें:वीडियो: 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन लॉन्च को तैयार, खास बैटरी टेक्नोलॉजी

इतनी होगी Realme 14x की कीमत

कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कन्फर्म किया है कि Realme 14x को भारतीय मार्केट में 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डेन यलो और जुएल रेड में खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें