Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3 Ultra with 12GB ram and 256GB storage to launch next month

अगले महीने आ रहा है Realme P3 Ultra, पूरी 12GB रैम के साथ मिलेगा 256GB स्टोरेज

नई रिपोर्ट में सामने आया है कि रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme P3 Ultra भारतीय मार्केट में अगले महीने लॉन्च हो सकता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड रियलमी भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme P3 Ultra अगले महीने लॉन्च कर सकता है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यह फोन रियलमी P-सीरीज का लेटेस्ट मॉडल बन सकता है और अक्टूबर में लॉन्च Realme P1 Speed के बाद Realme P3 Ultra को भी परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा। नए डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता है और यह प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा।

91Mobiles की रिपोर्ट में सामने आया है कि कि भारतीय मार्केट में Realme P3 Ultra को अगले महीने के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। जनवरी, 2025 में लॉन्च होने जा रहे इस फोन का मॉडल नंबर RMX5030 सामने आया है रिपोर्ट में इसके प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:बेस्ट मिडरेंज डील! ₹8000 की छूट पर 32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung 5G फोन

रिपोर्ट में कयास लगाए गए हैं कि नया Ultra मॉडल, बेस और प्रो मॉडल्स के साथ P3 फैमिली का हिस्सा बनेगा। इस हैंडसेट में ग्लास बैक पैनल मिलता है और इसका एक ग्रे कलर तो कन्फर्म हो गया है। डिवाइस के बारे में बाकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। कंपनी अपनी P-सीरीज में कई नए डिवाइसेज लेकर आई है और फिलहाल Reame P2 Pro कंपनी के P-लाइनअप का सबसे महंगा फोन है।

ऐसे हैं Realme P2 Pro के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 2000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा लेयर दी गई है। इस हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के अलावा 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। इस डिवाइस में Android 14 पर बेस्ड RealmeUI 5 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

ये भी पढ़ें:आज सेल! ₹10 हजार से कम में Motorola का 5G फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप इस फोन का हिस्सा बना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme P2 Pro में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 5200mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें