Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14x 5G set to launch tomorrow know Expected price key specs and all we know

कल 6000mAh बैटरी के साथ आ रहा Realme का वाटरप्रूफ फोन, कीमत होगी 15000 रुपये से कम

Realme कल 18 दिसंबर को भारत में अपना बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन, Realme 14x 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Realme 14x 5G को IP69 रेटिंग मिली हुई है जो फोन वाटरप्रोफ बनाती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी Realme कल 18 दिसंबर को भारत में अपना बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन, Realme 14x 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। यह फोन इस सेगमेंट का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। Realme 14x 5G को IP69 रेटिंग मिली हुई है जो फोन वाटरप्रोफ बनाती है।

Realme 14x 5G का लॉन्च टाइम, डेट और कलर वैरिएंट

Realme 14x 5G को 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को तीन कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे: जो क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड हैं।

ये भी पढ़ें:बजट यूजर्स की चांदी: 7999 रुपये में लॉन्च हुआ 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा 5G फोन

Realme 14x 5G के फीचर्स

हुड के तहत Realme 14x 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है, जिसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, यूजर्स डिवाइस की मल्टीटास्किंग के लिए 10GB तक वर्चुअल रैम का लाभ उठा सकते हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है। कैमरे के मोर्चे पर, डिवाइस में 50MP प्राइमरी सेंसर में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। जबकि सेकेंडरी सेंसर के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है।

Realme 14x 5G इसकी 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है। Realme 14x 5G को धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग मिल हुई है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देंगे भारत में दस्तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें