Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news POCO launched new 5G smartphone at just 7999 have 5160mAh battery 50MP camera 120Hz display

बजट यूजर्स की हुई चांदी: 7999 रुपये में लॉन्च हुआ 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन

POCO C75 5G Launched: पोको लाया आपके लिए एक नया अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन। इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ बड़ी 6.88-इंच की स्क्रीन है। इस एंट्री-लेवल फोन में 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

POCO C75 5G Launched: अगर आप फीचर फोन की रेंज में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पोको लाया आपके लिए एक नया अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन। POCO ने भारत में कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन POCO C75 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ थोड़ी बड़ी 6.88-इंच के साथ 120Hz एलसीडी स्क्रीन है। इस एंट्री-लेवल फोन में 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी है।

POCO C75 5G की कीमत और सेल डेट

पोको का यह फोन सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। POCO C75 5G के 4GB रैम + 64GB वैरिएंट की कीमत 7999 रुपये रखी गई है। यह फोन एनचांटेड ग्रीन, एक्वा ब्लू और सिल्वर स्टारडस्ट कलर में आया है। यह फोन 19 दिसंबर से दोपहर 12 बजे से पहली बार फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

POCO C75 5G की कीमत

POCO C75 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

पोको C75 में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट के साथ आने वाला 5G बजट फोन है। इसमें एचडी+ रेजोल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ थोड़ी बड़ी 6.88-इंच 120Hz एलसीडी स्क्रीन है।

कंपनी का कहना है कि यह फोन 5G SA नेटवर्क के साथ काम करता है, जिसका मतलब है कि आप इसका इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब आपके पास Jio सिम होगा। फोन के ऊपरी आधे हिस्से में एक डुअल-टोन फिनिश मिलता है जिसमें एक बड़ा गोलाकार कैमरा है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP सोनी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है।

POCO C75 5G में मिलेंगे कई खास फीचर्स

इस फोन में 4GB की हार्डवेयर रैम और 4GB की वर्चुअल रैम है। फोन को 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी है और बॉक्स में 33W चार्जर के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें