OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे कमाल के फीचर्स, इस दिन देंगे भारत में दस्तक
OnePlus 13 Series Launch Date: OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। एक पोस्टर के जरिये वनप्लस ने खुलासा किया है कि OnePlus 13 सीरीज भारत में 7 जनवरी 2025 को दस्तक देगी।
OnePlus 13 Series Launch Date: वनप्लस ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। वनप्लस ने अपने X अकाउंट वनप्लस क्लब पर पोस्ट कर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के जरिये वनप्लस ने खुलासा किया है कि OnePlus 13 सीरीज भारत में 7 जनवरी 2025 को रात के 9 बजे दस्तक देगी। वनप्लस ये दोनों फोन अपने विंटर लॉन्च इवेंट में पेश करने वाला है। बता दें कि OnePlus 13 सीरीज चीन में पेश हो चुकी है। जिससे फोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी मिलना आसान है। आइए आपको बताते हैं OnePlus 13 के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में:
OnePlus 13 के स्पेक्स और फीचर्स (संभावित)
डिस्प्ले: वनप्लस 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले है, जिसका साइज़ वनप्लस 12 के समान है, OnePlus 13 में 120Hz का रिफ्रेश रेट और QHD+ का रिज़ॉल्यूशन मिलेगा।
प्रोसेसर: हुड के तहत, वनप्लस 13 क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला है। इस डिवाइस को ऑक्सीजनओएस 15 के साथ जोड़ा गया है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 13 के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले मॉडल के आधार पर, इसे चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट मिल सकते हैं।
बैटरी: वनप्लस 13 में एक बड़ा अपग्रेड बैटरी में मिलेगा। वनप्लस 12 में मिलने वाली 5,400mAh यूनिट की तुलना में वनप्लस 13 फोन 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन लगभग दो दिनों तक उपयोग कर सकता है। डिवाइस 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कैमरा: कैमरा की बात करें तो वनप्लस 13 में वनप्लस 12 के 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस को 50-मेगापिक्सल में अपग्रेड किया गया है। फोन में हैसलब्लैड ब्रांडिंग और 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो कैप्चर भी है।
अन्य फीचर्स: वनप्लस 13 IP68 और IP69 रेटेड है, जिसका मतलब है कि यह पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगा। इस फोन को गीले हाथों से भी अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का यूज कर अनलॉक किया जा सकता है।
OnePlus 13 की भारत में संभावित कीमत
वनप्लस 13 की कीमत 70,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वनप्लस 12 को भारत में 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और उम्मीद है कि कंपनी नए संस्करण की कीमत में कुछ हज़ार रुपये बढ़ाएगी या पुरानी कीमत बरकरार रखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।