Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14 Pro 5G series design display specifications teased ahead of imminent India launch

Realme ला रहा ठंड में रंग बदलने वाला फोन, पानी या पत्थर पर गिरने पर भी नहीं होगा खराब

Realme अब अपनी 14 प्रो सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme 14 Pro सीरीज दो मॉडल में लॉन्च होगी Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ होंगे। Realme 14 Pro सीरीज में कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

Realme की नंबर सीरीज हर साल ब्रांड की पॉपुलर रिलीज में से एक होती है। कंपनी अब अपनी 14 प्रो सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme 14 Pro सीरीज पर लगातार कंपनी काम कर रही है। यह फोन जनवरी में लॉन्च हो रही है। Realme 14 Pro सीरीज दो मॉडल में लॉन्च होगी Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ होंगे।

Realme 14 Pro सीरीज के नए रंग, डिज़ाइन का खुलासा

अब फोन का कलर सामने आया है कंपनी इस फोन को साबर ग्रे कलर में पेश करेगी। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ पर्ल व्हाइट में आएगा (जो फोन के 16 डिग्री सेल्सियस के तापमान के नीचे होने पर नीले रंग में बदल जाता है)। ग्रे वेरिएंट लेदर से बना है और टीज़र वीडियो एक टेक्सचर्ड फिनिश प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:नए साल में Redmi करेगा धमाल, पावरफुल फीचर्स के साथ आ रहा Redmi 14C 5G

यह फोन IP66+IP68+IP69 धूल और पानी प्रतिरोधी है। IP69 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस पानी, भाप और धूल का सामना कर सकता है। डिवाइस पीछे की तरफ क्वाड-कर्व्ड हैं। इससे पकड़ आसान होनी चाहिए। Realme ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग सीरीज में मात्र 1.6mm पतले बेजल्स मिलेंगे।

Realme 14 Pro सीरीज में कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। तापमान जब 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे होगा तो रियर पैनल अपना रंग बदल लेगा। ये स्मार्टफोन दुनिया के पहले डिवाइसेज हैं जो कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ आने वाला है।

ये भी पढ़ें:10 जनवरी को आ रहा Xiaomi का नया Pad; 8850mAh बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें