नए साल में Redmi करेगा धमाल, पावरफुल फीचर्स के साथ आ रहा Redmi 14C 5G, सामने आया टीजर
Redmi ने X पर भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है। अब कंपनी ने ट्वीट कर खुलासा कर दिया है कि Redmi 14C 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। रेडमी ने X पर ट्वीट कर यह कन्फर्म कर दिया है।
Redmi ने X पर एक टीजर इमेज के जरिए भारत में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है। यह फोन भारत के साथ-साथ ग्लोबली लॉन्च होगा। ब्रांड के आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि नए साल की धमाकेदार शुरुआत करें और पोस्टर इमेज में '2025G' लिखा है, जो बताता है कि लॉन्च 2025 की शुरुआत में हो सकता है। अब कंपनी ने ट्वीट कर खुलासा कर दिया है कि Redmi 14C 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। रेडमी ने X पर ट्वीट कर यह कन्फर्म कर दिया है।
लोकप्रिय टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस पहले यह कन्फर्म किया था कि Redmi 14C 5G होगा, जो ग्लोबल और भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। यह Redmi 13C के सक्सेसर के रूप में आएगा, जो दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था। Redmi 14C 4G की वैश्विक शुरुआत इस साल सितंबर में हुई थी। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है। उम्मीद है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा करेगी।
Redmi 14C 5G भारतीय मॉडल को हाल ही में मॉडल नंबर 2411DRN47I के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला कि फोन ने सिंगल-कोर सेगमेंट में 917 और मल्टी-कोर सेगमेंट में 2,182 स्कोर मिला है। इस फोन के एंड्रॉयड 14 ओएस और 8 जीबी रैम पैक के साथ आ सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
Redmi 14R के फीचर्स
Redmi 14C 5G वास्तव में Redmi 14R का रीब्रांड वर्जन है इसलिए उम्मीद है कि फोन में फीचर्स एक जैसे हो सकते हैं।
डिस्प्ले: Redmi 14R में 6.88 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1640 x 720p पिक्सल रेजोल्यूशन और हाई ब्राइटनेस मोड में 600 निट्स तक है।
कैमरा: पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए सामने की तरफ 5MP का शूटर है।
बैटरी: रेडमी फोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी हो सकती है।
ओएस: फोन एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस कस्टम स्किन को बूट करता है।
प्रोसेसर: Redmi 14R ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।