10 जनवरी को भारत में दस्तक देगा 8850mAh बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला Xiaomi का नया Pad
शाओमी जल्द भारत में Xiaomi Pad 7 को भारत में लॉन्च करने वाला है। अमेजन माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Xiaomi Pad 7 भारत में 10 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगा। जानिए Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
शाओमी जल्द भारत में Xiaomi Pad 7 को भारत में लॉन्च करने वाला है। टैबलेट के बेस वैरिएंट को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) वेबसाइट पर देखा गया था। कंपनी ने अब Xiaomi Pad 7 के भारत लॉन्च की पुष्टि कर दी है। एक ई-कॉमर्स साइट पर इस पैड की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जो पैड लॉन्च की तारीख का खुलासा करती है। यह टैबलेट Xiaomi Pad 6 का सक्सेसर है, जिसको भारत में जून 2023 में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi Pad 7 भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च
अमेजन माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Xiaomi Pad 7 भारत में 10 जनवरी, 2025 को लॉन्च होगा। ई-कॉमर्स साइट अमेजन की टैबलेट की उपलब्धता की भी पुष्टि हो गई है। जानिए Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Xiaomi Pad 7 में 11.2-इंच 3.2K LCD डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 प्रोसेसर है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हाइपर ओएस 2.0 पर काम करेगा। सुरक्षा के लिए टैबलेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।
इसके अलावा, Xiaomi Pad 7 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का रियर शूटर और 8MP का फ्रंट स्नैपर होगा। टैबलेट में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,850mAh की बैटरी होगी। कीमत की बात करें तो पैड 7 चीन में बेस वेरिएंट के लिए 23,500 रुपये हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।